नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया सेंसेशन कही जाने वालीं उर्फी जावेद की जब भी बात होती है, तो उनके कपड़ों की चर्चा जरूर होती है। एक्ट्रेस अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर जानी जाती हैं। उन्होंने खुद से ही अपने कपड़े डिजाइन करना शुरू किए। धीरे-धीरे वह लाइमलाइट में आती चली गईं और आज उन्हें बड़े-बड़े डिजाइनर्स अप्रोच करते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें सेलिब्रिटी के साथ स्टोर लॉन्च के लिए भी इन्वाइट किया जाता है।
स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंची उर्फी
इसी तरह के एक लॉन्च इवेंट में उर्फी जावेद को हाल ही में देखा गया। बिग बॉस ओटीटी फेम स्टार को सेलिब्रिटी डिजाइनर शांतनु और निखिल की स्टोर लॉन्च पार्टी में देखा गया। इस इवेंट में उर्फी हमेशा की तरह सबसे हटकर ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। उन्होंने ब्लैक कलर की मॉर्डन डिजाइन की साड़ी पहनी थी, जिसे देख हर किसी की नजर उन पर ही टिकी रही।
बाबिल खान के साथ सामने आई एक्ट्रेस की यह तस्वीर
इसी इवेंट में कई सारे बॉलीवुड के स्टार्स भी पहुंचे। कृति सेनन से लेकर अली फजल तक ने भी यह इवेंट अटेंड किया। लेकिन जहां उर्फी होती हैं, वहां वह अपने कपड़ों से महफिल लूटना जानती हैं। इस पार्टी से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन्हीं में से उनकी एक फोटो दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल के साथ भी सामने आई है। दोनों ने काफी क्लोज होकर सेल्फी क्लिक कराई, जिसे देखने के बाद फैंस बस उन्हें एक टक निहारने को मजबूर हैं।
उर्फी जावेद वर्कफ्रंट
बात अगर उर्फी के अब तक के काम की करें, तो एक्ट्रेस ने अभी तक कुछ टीवी सीरियल में काम किया है। उर्फी की अदाकारी को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'बेपनाह' जैसे शो में देखा जा सकता है। इसके अलावा उर्फी कुछ रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Sreejita De: श्रीजिता डे बनने वाली हैं माइकल की दुल्हनिया, सामने आए गेस्ट लिस्ट में शामिल लोगों के नाम
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड में पांव जमाना Priyanka Chopra के लिए नहीं था आसान, करना पड़ा था इतनी बड़ी परेशानी का सामना