Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manisha Rani के 'झलक दिखला जा 11' जीतने पर बोले शिव ठाकरे, 'जिसके हाथ में ज्यादा पैसा, वो डिजर्विंग...'

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 12:05 PM (IST)

    सोशल मीडिया स्टार Manisha Rani इन दिनों झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी जीतने को लेकर लाइमलाइट में हैं। उन्होंने एख से बढ़कर एक धुरंधर आर्टिस्ट को पीछे छोड़ ये ट्रॉफी अपने नाम की वह भी तब जब वो ट्रेन्ड डांसर नहीं हैं। मनीषा की जीत पर उन्हें फैंस के साथ ही सेलिब्रिटीज ने भी बधाई दी है। वहीं शिव ने उनकी जीत पर तंज कसा है।

    Hero Image
    शिव ठाकरे और मनीषा रानी. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'झलक दिखला जा 11' की विनर बन चुकीं मनीषा रानी (Manisha Rani) इन दिनों सोशल मीडिया की क्वीन बनी हुई हैं। हर तरफ उनके ही चर्चे हैं। 'झलक...' के सेट पर उनकी जर्नी काफी चैलेंजिंग और कॉम्पिटेटिव रही। इसके बावजूद लगातार मेहनत और अपनी बातों से लोगों का दिल जीतकर मनीषा ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीषा की जीत पर बोले शिव ठाकरे

    फिनाले एपिसोड ऑनएयर होने तक लोगों का मानना था कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) टॉप 3 कंटेस्टेंट में शामिल हो सकते हैं। जिस तरह की उनकी पॉपुलैरिटी है, उसे देखते हुए फैंस ने यह अंदाजा लगाया था कि शिव फिनाले में जरूर पहुंचेंगे। मगर उनका सफर टॉप 6 के बाद ही खत्म हो गया। अब जब मनीषा ने ट्रॉफी जीत ली है, तो उनके कॉम्पटीटर रहे शिव ने उनकी जीत पर बड़ी बात कही है।  

    'जिसके हाथ में पैसा, वो डिजर्विंग'

    टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में शिव ने मनीषा की जीत पर कहा, ''वो डिजर्विंग बंदी है और मुझे लगता है कि जिसके हाथ में ट्रॉफी वो डिजर्विंग, जिसके हाथ में ज्यादा पैसा वो डिजर्विंग।'' इसके बाद शिव हंसने लगते हैं। वह कहते हैं, ''मैं बहुत कुछ सीखकर जा रहा हूं। मैं कहता हूं कि अपनी जर्नी बहुत लंबी है और लंबी जर्नी के लिए भगवान ने रास्ता दिखाया है। ये वो रास्ता है मेरा, जैसे मैंने 'खतरों के खिलाड़ी' फिर 'झलक दिखला जा' किया।

    'मैंने जो किया, दिल से किया'

    शिव ने कहा, ''झलक से बहुत कुछ सीखकर जा रहा हूं। मैंने वो सीखा, जो पैसे देकर सीखा जाता है। लेकिन, यहां वो सीखने के लिए मुझे पैसे मिले। मैंने बहुत कुछ सीखा। हमारे इंडिया का जो स्टाइल होता है...म्यूजिक लगने के बाद लॉकिंग पॉपिंग नहीं देखा जाता है। मेन होता है आप कितने दिल से परफॉर्म कर रहे हो। मैंने वही किया। दिल से किया इसलिए शायद लोगों को मजा आ गया।

    यह भी पढ़ें: फिल्मों में एंट्री के लिए तैयार हैं Aaradhya Bachchan? प्री वेडिंग में नया लुक देख चौंके फैंस, तस्वीरें हुई वायरल