Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhalak Dikhhla Jaa 11: मनीषा रानी ने मनाया जीत का जश्न! 'झलक...' के जजेस के साथ की पार्टी, वायरल हुई ये फोटो

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 05:09 PM (IST)

    डांस के सुपरहिट शो झलक दिखला जा के 11वें सीजन ने फैंस का खूब एंटरटेनमेंट किया। इस बार की ट्रॉफी जीतने के लिए शोएब मलिक मनीषा रानी श्रीरामा चंद्रा अधिराज सिन्हा और धनश्री वर्मा के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि सोशल मीडिया पर मनीषा के ट्रॉफी जीतने की खबर है। इस बीच उनकी एक फोटो भी वायरल हो रही है।

    Hero Image
    मनीषा रानी 'झलक दिखला 11' के जजेस के साथ

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डांस का हिट रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फैंस अपने फेवरेट सेलेब को ट्रॉफी उठाते देखने के लिए बेताब हैं। इस बार का सीजन कौन जीतेगा, इसका खुलासा अब से कुछ ही देर में होगा। फिनाले में शोएब मलिक, मनीषा रानी, श्रीरामा चंद्रा, अधिराज सिन्हा और धनश्री वर्मा हैं और इनके बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज शो का ग्रैंड फिनाले

    'झलक दिखला जा 11' में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए फैंस ने जमकर वोटिंग की है। शो के जज अरशद वारसी, मलाइका अरोड़ा और फराह खान इन पांचों को पसंद करते हैं। असली विनर का खुलासा आज रात होगा, लेकिन अगर सोशल मीडिया बज को देखें, तो इस बार की ट्रॉफी मनीषा रानी (Manisha Rani) ने जीती है। ट्रॉफी के साथ उनकी फोटो वायरल हुई थी। वहीं, अब कंटेस्टेंट्स और जजेस के साथ उनकी पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

    मनीषा रानी ने की पार्टी

    सोशल मीडिया बज के अनुसार, मनीषा रानी ने इस बार की ट्रॉफी जीती है। 'झलक...' की ट्रॉफी के साथ उनकी फोटो वायरल हुई थी। वहीं, अब उनकी जजेस के साथ पार्टी करते फोटो सामने आई है। उनके साथ अरशद वारसी, फराह खान, मलाइका अरोड़ा सहित कई और सितारे नजर आए। 

    पार्टी में मनीषा ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। खुले बाल और मिनिमम मेकअप में मनीषा का कातिलाना अंदाज देखने लायक रहा।  

    फैंस के बीच मनीषा रानी का क्रेज है। वह अच्छा डांस तो करती ही हैं, साथ ही उनका चुलबुलापन भी लोगों को अट्रैक्ट करता है। फिनाले की बात करें, तो इस सीजन के आखिरी एपिसोड में सारा अली खान (Sara Ali Khan), विजय वर्मा (Vijay Verma) जैसे सेलिब्रिटी आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: अंबानी परिवार संग डांस करते वक्त Oops मोमेंट का शिकार हुईं Rihanna, स्टेज पर डांस करते वक्त फटा कपड़ा