Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबानी परिवार संग डांस करते वक्त Oops मोमेंट का शिकार हुईं Rihanna, स्टेज पर डांस करते वक्त फटा कपड़ा

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 04:20 PM (IST)

    Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री वेडिंग की धूम इस वक्त जामनगर में देखने को मिल रही है। हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अंबानी परिवार के इस ग्रैंड प्री वेडिंग इवेंट की चर्चा है। तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट के पहले दिन पॉप सिंगर रिहाना ने परफॉर्म किया जिनके वीडियो बार-बार देखे जा रहे हैं। मगर इस दौरान वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।

    Hero Image
    अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग इवेंट से पॉप सिंगर रिहाना

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) के प्री वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है। मेहमानों का जमावड़ा जंगल सफारी करने निकल चुका है। प्री वेडिंग का आयोजन गुजरात के जामनगर में हो रहा है। ऐसे में पूरी फिल्म इंडस्ट्री वहां मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबानी फैमिली के इवेंट में रिहाना ने किया परफॉर्म

    अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में विदेशी मेहमान भी पहुंचे हैं। इसी कड़ी में हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) भी वहां पहुंचीं, जिन्होंने 'गाला राउंड' में अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए। रिहाना के कई वीडियो वायरल हुए हैं। न सिर्फ उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस दी, बल्कि अंबानी फैमिली और बी टाउन स्टार्स के साथ जमकर डांस भी किया। मगर इस दौरान वह Oops मोमेंट का शिकार भी हो गईं।

    ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं रिहाना

    अपनी पर्फॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाने वालीं रिहाना ने अंबानी फैमिली के साथ काफी एनर्जेटिक डांस किया। उन्होंने ग्रीन पैरेट कलर का नेट बॉडीकॉन पहना था। इस ड्रेस में उन्होंने 'डायमंड्स', 'रूड बॉय'  और 'पोर इट अब' जैसे कुछ सदाबहार हिट गानों पर परफॉर्म किया। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    वह डांस कर ही रही थी किं इस दौरान उनके अंडरआर्म्स स्लीव्स की सिलाई खुल गई। रिहाना का ये ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है।

    परफॉर्मेंस के बाद क्या बोलीं रिहाना?

    बता दें कि इस परफॉर्मेंस के लिए रिहाना ने मोटी रकम वसूली है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें 66 से 74 करोड़ के बीच फीस दी गई है। रिहाना को यहां का कल्चर काफी पसंद आया। उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें अच्छा लगा और वह दोबारा जरूर आना चाहेंगी।

    यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding: डीजे ब्रावो की शाह रुख खान के साथ फोटो ने मचाया धमाल, फंक्शन की अनदेखी झलक आई सामने