Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shiv Thakare: धनतेरस पर शिव ठाकरे अपनी आई को देंगे ये खास तोहफा, बोले- पढ़ाई के दौरान बिक गए थे मां के गहने

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 05:30 AM (IST)

    अभिनेता शिव ठाकरे की योजना इस धनतेरस पर अपनी आई (मां) के लिए कुछ गहने लेने की है। वह डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 में बतौर प्रतिभागी नजर आएंगे। शिव कहते हैं कि अब भगवान ने हमें थोड़ा बहुत दिया है तो मैं चाहता हूं कि अपनी आई को मैं फिर से वो गहने खरीद कर दूं।

    Hero Image
    धनतेरस पर शिव ठाकरे अपनी आई को देंगे ये खास तोहफा।

    जेएनएन, एंटरटेनमेंट डेस्क। गरीब हो या मध्यमवर्गीय या फिर कोई समृद्धशाली परिवार, धनतेरस के मौके पर सभी शगुन के तौर पर अपने-अपने बजट के अनुसार खरीदारी करते हैं। कई तरह के संघर्षों से गुजरने के बाद वर्तमान में अपने सपनों को जी रहे अभिनेता शिव ठाकरे की योजना इस धनतेरस पर अपनी आई (मां) के लिए कुछ गहने लेने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ाई के लिए के गहने बिक गए थे

    वह डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 में बतौर प्रतिभागी नजर आएंगे। धनतेरस के मौके पर दैनिक जागरण से बातचीत में शिव बताते हैं, ‘जब हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे, तब हम देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की छाप वाले चांदी के सिक्के खरीदा करते थे। वह सिक्के तो अभी भी खरीदते हैं, लेकिन अब उसके साथ ही थोड़ा सोना और बाकी के सामान भी खरीदते हैं। हमारी पढ़ाई के लिए आई के गहने बहुत पहले बिक गए थे।

    घर जाकर मनाऊं त्योहार 

    अब भगवान ने हमें थोड़ा बहुत दिया है, तो मैं चाहता हूं कि आई को मैं फिर से वो गहने दूं। मुझे तो त्योहार बहुत पसंद है। हमारे घर को लाइट्स पहले से ही सजा दिया है, इतनी ज्यादा लाइट्स देखकर आई बोलती हैं कि अरे इतनी लाइटों की क्या जरूरत है, बिजली का बिल ज्यादा आएगा। फिर मैंने उनसे कहा कि आई सब भगवान दे रहे हैं। इस दीवाली मैं कोशिश करूंगा कम से कम दीवाली के दिन घर जाकर त्योहार मनाऊं।’


    यह भी पढ़ेंः MP Election 2023: 'मोदी शेर है, तुमसे जो बन पड़े कर लो', इटारसी में स्मृति इरानी ने दी कांग्रेस को चुनौती