टीवी एक्ट्रेस Shiny Doshi पिता के बारे में बात करते हुए हुई इमोशनल, बोलीं- 'मुझे अपशब्द कहते थे'
सीरियल पांड्या स्टोर से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस शाइनी दोसी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने जमाई राजा बहू हमारी रजनीकांत और सरस्वती चंद जैसी सीरियलों में काम किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बचपन से ही इस काम के लिए अपने पिता का सपोर्ट नहीं मिला। उल्टा वो उन्हें अपशब्द कहते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने साल 2013 में संजय लीला भंसाली के सीरियल सरस्वतीचंद्र से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उनका करियर तो उतना खास नहीं चला लेकिन वो जब तक इंडस्ट्री में रहीं खूब पॉपुलैरिटी बटोरी। हाल ही में इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पिता के साथ तनावपूर्ण संबंधों को लेकर बात की।
16 साल की थी शाइनी डोसी
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह बहुत छोटी थीं, तब उनके पिता ने उनकी मां और भाई को छोड़ दिया था, जिससे उन्हें अपने परिवार की मदद करने के लिए जल्दी ही कमाई शुरू करनी पड़ी। शाइनी ने इमोशनल जब उन्होंने याद किया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें अपशब्द कहे थे, जब वह सिर्फ 16 साल की थीं।
यह भी पढ़ें: 'खर्च हो जाओगे,' टीवी एक्टर Karan Patel के बयान ने पाकिस्तान को धो डाला, औकात में रहने की दी वॉर्निंग
पिता मेरे बारे में गलत बोलते थे
शाइनी ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इमोशनल होते हुए कहा,"मेरे पिता मुझे अपमानजनक शब्द कहते थे। मेरी प्रिंट शूट अहमदाबाद में काफी देर से चलती थी। कभी-कभी 2 या 3 बजे रात को पैक-अप होता था। मम्मा हर शूट में मेरे साथ होती थी, तब मैं सिर्फ 16 साल की थी। और जब हम घर आए थे, तो ऐसा नहीं था कि वो पूछे, 'तुम ठीक हो?' सुरक्षित हो?'वो खराब शब्द बोलते थे -जैसे, 'रात के 3 बजे तक बेटी को ले जा रही हो। धंधा करवा रही हो क्या? उनकी भाषा खराब थी।'
कभी नहीं किया मेरा सपोर्ट - शाइनी
जब शाइनी से पूछा गया कि उन्होंने हर्ट होने के बावजूद अपने पिता को माफ कर दिया है, तो उन्होंने कहा, "जीवन में ये कुछ गांठें हैं जिन्हें आप खोल नहीं सकते। मैंने इस जीवन से सबक सीख रही हूं, लेकिन आज भी कभी-कभी बहुत कमजोर महसूस करती हूं क्योंकि मेरे जीवन में कोई पिता जैसा नहीं है, जो मेरा समर्थन कर रहा है।"
पिता का साल 2019 में हो गया था निधन
शाइनी के पिता का 2019 में निधन हो गया था, जब वे जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर थे। उन्होंने बताया कि उनके निधन से पहले, शाइनी अपने पिता से दो साल तक बातचीत नहीं कर रही थीं। अब उन्हें इस बात का पछतावा है। काम की बात करें तो शाइनी को आखिरी बार सीरियल पांड्या स्टोर में देखा गया था, जो स्टार विजय की तमिल सीरीज पांडियन स्टोर्स का आधिकारिक रूपांतरण है।
इस शो में किंशुक महाजन, अक्षय खरोदिया, कंवर ढिल्लन, मोहित परमार, एलिस कौशिक, सिमरन बुधरूप, कृतिका देसाई, प्रियांशी यादव और रोहित चंदेल भी नजर आए।
यह भी पढ़ें: Rupali Ganguly से झगड़ा होने के बाद एक और एक्टर छोड़ रहा Anupamaa? अनबन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।