Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खर्च हो जाओगे,' टीवी एक्टर Karan Patel के बयान ने पाकिस्तान को धो डाला, औकात में रहने की दी वॉर्निंग

    मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Row) के बीच चल रहे आपसी तनाव पर हर किसी की नजर बनी हुई है। सोशल मीडिया पर मनोरंजन जगत के तमाम सेलेब्स भारतीय सेना को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच ये हैं मोहब्बतें टीवी शो एक्टर करण पटेल (Karan Patel) दुश्मन देश के खिलाफ भड़ास निकालते हुए वॉर्निंग डे डाली है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sat, 10 May 2025 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    करण पटेल की पाकिस्तान की टूक (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ भारत का तनाव बना हुआ है। 8 मई के बाद से दुश्मन देश लगातार देश के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन से हमला कर रहा है, जिसका भारत मुंहतोड़ जवाब भी दे रहा है। इस बीच सिनेमा जगत के तमाम सेलेब्स भी पाकिस्तान के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपना-अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच ये हैं मोहब्बतें टीवी सीरियल फेम एक्टर करण पटेल ने दुश्मन देश पर अपनी भड़ासे निकालते हुए, उन्हें औकात में रहने की बात कह डाली है। आइए जानते हैं कि करण ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में क्या-क्या कहा है। 

    पाकिस्तान पर भड़के करण पटेल 

    भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर फिल्मी सितारों की तरफ से लगातार देशहित में पोस्ट सामने आ रही हैं। इस मामले में टीवी सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे हैं। इस कड़ी में अब करण पटेल का नाम जुड़ रहा है और उन्होंने पाकिस्तान की कायराना हरकत पर आवाज उठाई है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में उन्होंने लिखा है- 

    ये भी पढ़ें- ‘IMF लोन की बधाई, हमें जरूरत...’, Gul Panag के लेटेस्ट पोस्ट में पाक के लिए गजब का तंज

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    130 करोड़ हैं हम, अगर उनमें से 30 करोड़ भी सरहद की तरफ चल पड़े तो ये पड़ोस के अंगूर के गुच्छे अपने मुल्क समेत बह जाएंगे। चव्वनी अठ्ठनी को गुल्लक में जमा करते हैं, फौज में नहीं। औकात और सरहद में रहो वरना, खर्च हो जाओगे। इस तरह से करण पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टूक कह दी है। सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    22 अप्रैल के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए एयर स्ट्राइक कर जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया है और तब से शाम होते ही LOC के सीमावर्ती इलाकों पर ड्रोन से हमला कर रहा है। जिसको भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम हवा में नेस्तनाबूद कर रहा है। 

    इन सेलेब्स ने भी निकाला गुस्सा

    करण पटेल से पहले इस मामले को लेकर टीवी जगत के कई नामचीन सेलेब्स ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। उनमें अविनाश मिश्रा, रुपाली गांगुली, टीनी दत्ता और हिना खान का नाम शामिल हैं। इन सभी ने पाकिस्तान को भारत से न टकराने की नसीहत देते हुए, इंडियन आर्मी के फुल सपोर्ट की बात कही है। 

    ये भी पढ़ें- Operation Sindoor पर बन रही फिल्म का एलान, पोस्टर जारी होते ही भड़के लोग तो डायरेक्टर ने मांगी माफी