Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor पर बन रही फिल्म का एलान, पोस्टर जारी होते ही भड़के लोग तो डायरेक्टर ने मांगी माफी

    Updated: Sat, 10 May 2025 11:18 AM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सैन्य बलों का मिशन ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा लेकिन इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच ऑपरेशन सिंदूर पर एक फिल्म का भी एलान कर दिया गया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच फिल्म के एलान करने के बाद डायरेक्टर ने माफी मांगी है।

    Hero Image
    उत्तम माहेश्वरी ने ऑपरेशन सिंदूर फिल्म को लेकर मांगी माफी। फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Operation Sindoor Movie Announcement: हाल ही में एक खबर आई थी कि ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने के लिए कई फिल्म स्टूडियो के बीच होड़ सी लग गई है। बीते दिन ऑपरेशन सिंदूर पर बन रही फिल्म का एलान भी कर दिया गया। यही नहीं, पोस्टर भी जारी हो गया। ऐसे में अब फिल्म के डायरेक्टर उत्तम माहेश्वरी (Uttam Maheshwari) ने माफी मांगी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, उत्तम माहेश्वरी ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के मात्र दो दिन में ही अपनी फिल्म का एलान कर दिया। 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन चल रहा है। इस माहौल में ऑपरेशन सिंदूर फिल्म का एलान करना डायरेक्टर को भारी पड़ गया। उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था जिसके बाद अब आखिरकार उन्होंने माफी मांग ली है।

    ऑपरेशन सिंदूर के डायरेक्टर ने मांगी माफी

    उत्तम माहेश्वरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑपरेशन सिंदूर फिल्म को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने एक लंबे-चौड़े नोट में लिखा, "हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक फिल्म की घोषणा करने के लिए मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, जो हमारे भारतीय सशस्त्र बलों के हालिया वीरतापूर्ण प्रयासों से प्रेरित है। मेरा मकसद कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना या भड़काना नहीं था।"

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भारत के खिलाफ उगला जहर, Madhura Naik ने लगाई लताड़, कहा- 'जो लोग नफरत और...'

    Photo Credit - Instagram

    पैसा-फेम के लिए नहीं बना रहे फिल्म

    ऑपरेशन सिंदूर के डायरेक्टर ने आगे कहा, "बतौर फिल्ममेकर मैं हमारे सैनिकों और नेतृत्व के साहस, बलिदान और शक्ति से बहुत प्रभावित हुआ और बस इस शक्तिशाली कहानी को लाइट में लाना चाहता था। यह प्रोजेक्ट सिर्फ हमारे देश के लिए गहरे सम्मान और प्यार के लिए बनाया गया, ना कि फेम और पैसा कमाने के लिए। हालांकि, मैं समझता हूं कि समय और संवेदनशीलता ने कुछ लोगों को दर्द पहुंचाया होगा। इसके लिए मुझे बहुत अफसोस है।"

    Operation sindoor Director

    पीएम मोदी और सैन्य बलों के प्रति जताया आभार

    उत्तम माहेश्वरी ने आखिर में कहा, "यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि यह पूरे देश की भावना है और वैश्विक स्तर पर देश की सामाजिक छवि है।"  उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारतीय सैन्य बलों को धन्यवाद किया और लिखा, "हमारा प्यार और प्रार्थना हमेशा शहीदों के परिवारों के साथ-साथ उन बहादुर योद्धाओं के साथ रहेगी जो हमें एक नई सुबह देने के लिए दिन-रात सीमा पर लड़ रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें- Vishal Mishra ने खाई कसम, India-Pakistan तनाव में तुर्की-अजरबैजान को किया बॉयकॉट