Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भारत के खिलाफ उगला जहर, Madhura Naik ने लगाई लताड़, कहा- 'जो लोग नफरत और...'

    Updated: Sat, 10 May 2025 10:45 AM (IST)

    भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच पूरा बॉलीवुड भारत के साथ है और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का साथ दे रहा है। मगर एक एक्ट्रेस ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद वह बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। हाल ही में एक टीवी एक्ट्रेस ने भी बॉलीवुड हीरोइन को बुरी तरह लताड़ा है और सरकार से उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

    Hero Image
    मधुरा नायक ने मंदाना करीमी को लेकर दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ईरानियन एक्ट्रेस और मॉडल मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने एक हालिया पोस्ट में ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद टीवी एक्ट्रेस मधुरा नायक (Madhura Naik) ने उन्हें बुरी तरह लताड़ लगाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भाग जॉनी में नजर आईं मंदाना करीमी ने एक हालिया पोस्ट में कहा, "दुनिया जल रही है, भारत ने कुछ ही देर पहले पाकिस्तानी कश्मीर पर बमबारी की, जिसमें नागरिकों और बच्चों की हत्या हुई। इजरायल ने कुछ ही देर पहले खान यूनिस में एक परिवार की हत्या की। अमेरिका ने कल ही यमन पर बमबारी की, जिसमें नागरिकों की हत्या हुई।"

    हिंदुत्व फासीवाद क किया जिक्र

    मंदाना ने आगे कहा, "ये सभी मौतें नरसंहार करने वाली शक्तियों की सीधी प्रतिक्रिया हैं, जिन्होंने एक-दूसरे से सीखा है कि आप युद्ध अपराधों को दंड से मुक्त कर सकते हैं जबकि दुनिया उनकी जुबान बंद कर देती है। चाहे वह जायोनीवाद हो, हिंदुत्व फासीवाद हो या अमेरिकी असाधारणता, साम्राज्यवाद अपने रास्ते में आने वाले सभी को जलाता रहता है।"

    मंदाना करीमी पर भड़कीं एक्ट्रेस

    भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच मंदाना का ऐसा पोस्ट देख लोग उन पर भड़क गए। टीवी की जानी-मानी अदाकारा मधुरा नायक ने भी उन्हें खरी-खोटी सुनाई है। मधुरा ने उनका पोस्ट रीशेयर करते हुए लिखा, "यह बहुत परेशान करने वाला और पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि एक विदेशी नागरिक, ईरान की रहने वाली महिला जो भारत में रह रही है, यहां के अवसरों और आजादी का फायदा उठा रही है, वो उसी देश को बदनाम करने की हिम्मत करेगी जिसने उसे गरिमा और सम्मान दिया है। उसके लेटेस्ट पब्लिक स्टेटमेंट में भारत पर 'पाकिस्तानी कश्मीर में बमबारी' करने का गलत आरोप लगाया गया और हमारी सांस्कृतिक पहचान को "हिंदुत्व फासीवाद" कहकर बदनाम किया गया।"

    यह भी पढ़ें- 36 साल की हसीना ने Bollywood से किया तौबा, 10 साल बाद इसलिए छोड़ी इंडस्ट्री, कहा- 'पैसे को मना करना कठिन है'

    सख्त जांच की उठाई मांग

    मधुरा नायक ने आगे कहा, "ये बातें न सिर्फ गलत हैं, बल्कि खतरनाक प्रचार का हिस्सा हैं, जो लोगों के बीच नफरत और तनाव फैलाने की कोशिश करती हैं। इस तरह की गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी, खासकर उस शख्स की तरफ से आना जो पब्लिक को इंन्फ्लुएंस करते हैं, उन पर सख्त जांच की जानी चाहिए। यह पूछना जरूरी है- क्या उन्हें अपनी मातृभूमि ईरान के खिलाफ इस तरह से बोलने की अनुमति दी जाएगी, उसी तरह से? इसका जवाब खुद ब खुद साफ है। भारत कई अन्य देशों के विपरीत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है लेकिन इस स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल हमारी राष्ट्रीय अखंडता, हमारी धार्मिक मान्यताओं या हमारे सशस्त्र बलों को बदनाम करने के लिए नहीं किया जा सकता है और न ही किया जाना चाहिए।"

    पाकिस्तानी कश्मीर कहने पर भी लगाई लताड़

    मधुरा ने कहा, "जम्मू और कश्मीर जो भारत का हिस्सा है- उसे 'पाकिस्तानी कश्मीर' कहना न केवल असलीयत को झूठा बताना है बल्कि हमारे राष्ट्र की क्षेत्रीय और संवैधानिक पवित्रता को सीधी चुनौती देना है। भारत की संप्रभुता, एकता और गरिमा को बनाए रखना हर नागरिक और वाकई हमारी सीमाओं के अंदर रहने वाले हर मेहमान का कर्तव्य है। जो लोग नफरत और गलत सूचना के बीज बोते हुए हमारी मेहमाननवाजी का फायदा उठाते हैं, उन्हें कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Madhura Naik 🧿 (@madhura.naik)

    मैं विदेश मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों से उनके बयानों की जांच शुरू करने और अगर भारतीय कानूनों का उल्लंघन पाया जाता है, तो उचित कानूनी और कूटनीतिक कार्रवाई करने का निवेदन करती हूं। इसे एक मिसाल के रूप में काम करने दें। भारत नफरत फैलाने वाले भाषण, राष्ट्र-विरोधी प्रचार या सांस्कृतिक बदनामी को बर्दाश्त नहीं करेगा न तो अपने नागरिकों से और न ही उन लोगों से जो यहां मेहमान के रूप में रहते हैं। भारत माता की जय।

    यह भी पढ़ें- 'अपने देश वापस...'Operation Sindoor पर पोस्ट करने के बाद बुरी तरह ट्रोल हुईं Mandana Karimi, पोस्ट लिखकर दी सफाई