Israel-Hamas War: इजरायल युद्ध में एक्ट्रेस मधुरा नायक की बहन-जीजा की हुई हत्या, बोलीं- 'मुझे टारगेट किया गया'
Madhura Naik On Israel Hamas War छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री मधुरा नायक ने इजरायल-हमास युद्ध में अपने परिवार के लोगों को खो दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस क्लिप में इजरायल का सपोर्ट कर रही हैं और परिवार को खोने का दर्द बयां करती दिखीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Madhura Naik On Israel-Palestine War: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच दुनिया में दो और देशों के बीच जंग छिड़ चुकी है। इस वक्त इजरायल में हालात बिल्कुल ठीक नहीं हैं। बीते दिनों फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के रॉकेट हमले के बाद इजरायल ने भी धावा बोल दिया है। दोनों के बीच संघर्ष जारी है। इस युद्ध में कई लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें टीवी एक्ट्रेस मधुरा नायक (Madhura Naik) के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।
इजरायल युद्ध में मधुरा नायक ने अपनों को खोया
मधुरा नायक छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह 'प्यार की ये एक कहानी', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'हमने ली है शपथ' और 'तुम्हारी पाखी' जैसे सीरियल्स में काम किया है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए जाहिर किया है कि उन्होंने इजरायल-हमास युद्ध में अपने परिवार के लोगों को खो दिया है।
यह भी पढ़ें- Israel-Palestine War की दहशत देख दहला अक्षय कुमार का दिल, बोले- 'लोगों को मारकर कुछ ठीक नहीं होगा'
मधुरा ने जाहिर किया दुख
वीडियो में मधुरा ने कहा, "मैं मधुरा नायक। भारत में जन्मी यहूदी हूं। भारत में हम सिर्फ 3000 हैं। 7 अक्टूबर से पहले अपने परिवार में से हमने एक बेटी और बेटा को खो दिया। मेरी बहन ओडाया और उसके पति को मार दिया गया, वो भी उनके दो बच्चों के सामने। जो दुख और तकलीफ मेरी फैमिली इस समय फेस कर रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।"
यहूदी होने के चलते मधुरा को किया जा रहा टारगेट
मधुरा ने आगे कहा, "आज इजरायल दर्द में है। हमस की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़े जल रहे हैं। महिला, बच्चे, बूढ़े और कमजोर को टारगेट किया गया। कल मैंने अपनी बहन और उसके पति व बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, ताकि दुनिया हमारा दर्द देखे और मैं ये देख हैरान हूं कि फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा कैसा चला रहे हैं। मुझे यहूदी होने के चलते शर्मिंदा, ह्यूमिलिएटेड और टारगेट किया गया।"
View this post on Instagram
मधुरा ने कहा, "आज मैं अपनी फीलिंग्स जाहिर करना चाहती थी। अपने फॉलोअर्स, फ्रेंड्स, जो लोग मुझे प्यार करते हैं और जिन लोगों ने मेरा सपोर्ट किया, जिन्होंने सिर्फ मुझे प्यार दिया और जिन्होंने इतने सालों तक मेरी प्रशंसा की, मैं बताना चाहती हूं कि ये प्रो फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा इजरायल के लोगों को किलर्स की तरह दिखाना चाहते हैं। ये सही नहीं है। खुद का बचाव करना आतंक नहीं है और मैं बिल्कुल क्लियर करना चाहती हूं कि मैं किसी भी तरह की हिंसा का सपोर्ट नहीं करती हूं।"
यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच फौदा के एक्टर Lior Raz ने शेयर किया लाइव वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।