Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maddam Sir के ट्रैक से शिल्पा शिंदे नाखुश, बताई ये वजह

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 03:16 PM (IST)

    Shilpa Shinde on Maddam Sir टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके शो मैडम सर का ट्रैक बंद हो गया है। इसे अचानक बंद किया गया है। शिल्पा शिंदे ने इसे लेकर अपनी नाराजगी जताई है।

    Hero Image
    Shilpa Shinde on Maddam Sir: शिल्पा शिंदे टीवी एक्ट्रेस है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shilpa Shinde on Maddam Sir: भाबी जी घर पर है शो से फेमस हुई शिल्पा शिंदे ने एक नया इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि वह अपने शो 'मैडम सर' से खुश नहीं है क्योंकि इसका ट्रैक उन्हें पसंद नहीं आ रहा है। शिल्पा शिंदे ने हाल ही में मैडम सर शो में एंट्री की है। इसमें वह एक पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही हैं। हालांकि, उनका दावा है कि वह जिस प्रकार से आगे बढ़ रहा है, उसमें कुछ नया नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में कहा है, 'मेरा रोल नैना माथुर का है'

    शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में कहा है, 'मेरा रोल नैना माथुर का है जो कि एक कैमियो था जो कि 10-15 दिनों का था। मैंने यह काम इसलिए लिया क्योंकि मुझे थोड़ा चैलेंजिंग लगा। मैंने इस पर कुछ दिन शूट भी किए लेकिन तभी मुझे कहा गया कि आप ब्रेक ले लो, जबकि शो मैं शूट कर रही थी, बाद में मुझे पता चला कि मेरा ट्रैक खत्म हो गया है और अब अगले सीजन में आएगा, तो मैं सोच रही थी कि मेरे ट्रैक का क्या हुआ अगर यह मुझे पहले बताया जाता, तो मैं यह ऑफर लेती ही नहीं।'

    यह भी पढ़ें: Pathaan विवाद पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने दिया रिएक्शन, कहा- शाह रुख खान से लोग जलते हैं

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official)

    शिल्पा शिंदे आगे कहती है, 'मुझे 1 वेब शो का भी ऑफर था'

    शिल्पा शिंदे आगे कहती है, 'मुझे 1 वेब शो का भी ऑफर था। मैं इसके बजाय वह कर लेती है।' वे आगे कहती हैं कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि अब शो की शूटिंग दोबारा कब शुरू होगी। वह कहती हैं, 'यह बहुत ही अजीब बात है कि आप कुछ एपिसोड में तो नजर आओगे लेकिन फिर आप गायब हो जाओगे। यह कैरेक्टर के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने मुझे फोन किया था लेकिन इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि मेरी शूट डिटेल्स क्या है। मेरे दर्शकों को लगेगा कि मैं आई और अचानक क्या हुआ कि चली गई।'

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan ने रणबीर कपूर के गाने पर मटकाई कमर, वायरल हुआ वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by YK 🧿💋 (@yuktiikapoor)

    मैडम सर शो का नया सीजन फरवरी में आनेवाला है

    जब भी शो के निर्माता जय मेहता से इस बारे में ई टाइम्स ने बात की, तब उन्होंने कहा, 'वे शो में कैमियो कर रही थी और वह अच्छा कर रही है। उनका किरदार जल्द वापस आएगा।' जब उनसे पूछा गया कि क्या शो बंद होने वाला है। इस पर उन्होंने कहा, 'जी नहीं, हमारा अगला सीजन फरवरी में तुरंत शुरू हो रहा है।' 

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official)