Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लाइफ में देखीं काफी डरावनी चीजें', शीजान खान ने बताया खतरों के खिलाड़ी 13 के बाद आया उनमें क्या बदलाव

    Sheezan Khan एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में जेल की हवा खा चुके शीजान खान के लिए साल 2022 के आखिरी कुछ दिन अच्छे नहीं बीते। जेल से निकलने के बाद उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग शुरू कर दी। हाल ही में शीजान इस शो की शूटिंग पूरी कर लौटे। उन्होंने बताया कि रोहित शेट्टी के शो को करने के बाद उनमें क्या बदलाव आए।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 10 Jul 2023 11:07 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Sheezan Khan. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। खतरनाक स्टंट से भरे इस रियलिटी शो में तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) मामले में जेल जा चुके शीजान खान (Sheezan Khan) भी गेम खेलते नजर आएंगे। इसी के साथ यह पहली बार होगा जब दर्शकों को शीजान की रियल लाइफ की छोटी सी झलक देखने को मिलेगी। उनका वहां का सफर कैसा रहा, इसके बारे में उन्होंने खुल कर बात की। शीजान ने बताया कि उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए हैं, और उन्होंने कैसे मुश्किल दिनों का सामना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खोया हुआ कॉन्फिडेंस वापस मिला'

    शीजान खान ने ईटाइम्स से बातचीत में अपने अंदर आए बदलाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ''शो की वजह से उनका खोया हुआ कॉन्फिडेंस वापस मिला है। लाइफ में बहुत डरावनी चीजें देख ली हैं, ऐसे में ये कीड़े-मकौड़े क्या बिगाड़ लेंगे। मैंने खुद पर बहुत जोर दिया। जब मैंने स्टंट करना शुरू किया, तो एहसास हुआ कि मैं कर सकता हूं। मैंने इस शो को कॉम्पटीशन की तरह नहीं लिया। हर स्टंट के साथ बदलाव आया। मेरा खोया हुआ कॉन्फिडेंस वापस आया है।'' 

    'इससे डरावनी चीजें देखी हैं'

    शीजान खान ने भगवान का शुक्रिया किया कि वह अच्छे से स्टंट कर पाए। उन्होंने कहा कि वह लाइफ में काफी खराब चीजों का सामना कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें दूसरा मौका मिला, और इसके लिए उन्हें शुक्रगुजार होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह हर स्टंट को परफॉर्म करने से पहले खुद को शांत करते थे, और एक चीज कहते थे कि रिजल्ट उनके हाथ में नहीं है। इसलिए जो भी हो जाए, उन्हें टास्क पूरा करना है, और 100 परसेंट देना है। ''थोड़ा ज्यादा हो जाएगा, मैं बोल दूंगा लेकिन इससे डरावनी चीजें देखी हैं, तो कॉकरोच और इगुआना क्या बिगाड़ लेंगे।''

    'मुझे नहीं लगता अलीबाबा को अलविदा कहना नहीं था किस्मत में'

    शीजान के मुताबिक 'अलीबाबा' का कैरेक्टर उनके काफी करीब है। इस किरदार ने उन्हें काफी कुछ दिया। उन्होंने कहा, 'मैं अली के कैरेक्टर को अलविदा नहीं कह सका। न सिर्फ अली बल्कि बहुत सारे लोगों को भी। कई मेरे बाय रह गए अधूरे...मुझे नहीं लगता कि यह मेरी किस्मत में नहीं था कि मैं इस किरदार और शो को और इससे जुड़े लोगों को अलविदा कहूं। जिसमें अल्लाह की रजा उसमें मेरी खुशी।'