Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shark Tank India Season 3: कब और कहां देख सकते हैं 'शार्ट टैंक 3', कौन हैं जजेज? जानिए शो से जुड़ी हर डिटेल

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 01:32 PM (IST)

    Shark Tank India Season 3 शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है। इस शो के पहले दो सीजन काफी लोकप्रिय रहे थे खासकर उभरते हुए एंटरप्रेनर्स के बीच शो हिट रहा था। अब तीसरे सीजन में नये शार्क्स भी शो से जुड़े हैं। ये शो कब और कहां देख सकते हैं साथ ही कौन-कौन इस बार जजेज हैं। सारी जानकारी यहां पढ़ें।

    Hero Image
    Shark Tank India S3 Judges and details. Photo- SonyTV

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shark Tank Season 3: दो सुपरहिट सीजन के बाद लोकप्रिय बिजनेस रिएलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन 22 जनवरी से शुरू हो रहा है। शार्क टैंक इंडिया का यह सीजन और भी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि इस बार छह नए शार्क नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शार्क टैंक सीजन 3 (Shark Tank 3) की शुरुआत से पहले जानिए इस बार शो में क्या खास होने वाला है और कौन-कौन जजेज उभरते हुए एंटरप्रेनर्स को देंगे मौका। 

    कब और कहां देखें शार्क टैंक सीजन 3?

    शार्क टैंक का तीसरा सीजन सोनी टीवी (SonyTV) पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे से प्रसारित होगा। वहीं, ऑनलाइन इस शो को सोनी-लिव ऐप पर उपरोक्त समय पर देखा जा सकता है। 

    कौन करेगा तीसरे सीजन को होस्ट?

    शार्क टैंक (Shark Tank) के तीसरे सीजन को स्टैंडअप कॉमेडियन राहुल दुआ होस्ट करते हुए नजर आएंगे। पहला सीजन रणविजय सिंह ने होस्ट किया था, जबकि दूसरे सीजन की कमान भी राहुल दुआ को दी गई थी।

    यह भी पढे़ं: Bigg Boss 17- ग्रैंड फिनाले से पहले टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट्स ने बनाई जगह, ट्रॉफी के लिए कॉम्पिटीशन जारी

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

    शार्क लिस्ट में कौन-कौन बिजनेसमैन?

    शार्क टैंक 3 में 4 बिजनेसमैन ऐसे हैं, जो पहले सीजन से इस शो से जुड़े रहे हैं। ये नाम हैं-

    • अमन गुप्ता (boAt के सह-संस्थापक और सीएमओ)
    • अनुपम मित्तल (शादी.कॉम के संस्थापक और सीईओ)
    • नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की सीईओ)
    • पीयूष बंसल (लेंसकार्ट.कॉम के सह-संस्थापक और सीईओ)
    • विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स के सह-संस्थापक और सीईओ)

    इस बार 6 नए एंटरप्रेनर जुड़े हैं, जिनके नाम हैं- 

    • रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ)
    • दीपिंदर गोयल (जोमैटो के संस्थापक और सीईओ)
    • अज़हर इकबाल (इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ)
    • राधिका गुप्ता (एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ)
    • वरुण दुआ (एसीकेओ के संस्थापक और सीईओ)
    • रॉनी स्क्रूवाला (अपग्रेड के सह-संस्थापक और अध्यक्ष) 

    कब शुरू हुआ था शार्क टैंक?

    शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) इसी नाम से आये अमेरिकन शो का भारतीय रूपांतरण है। शो में उभरते हुए उद्यमी स्थापित उद्यमियों के सामने अपना बिजनेस प्रेजेंटेशन देते हैं, जिसके आधार पर शार्क्स यानी स्थापित उद्यमी तय करते हैं कि उनके बिजनेस में इनवेस्ट करना है या नहीं?

    शो का पहला सीजन दिसंबर 2020 में टेलीकास्ट किया गया था और काफी लोकप्रिय हुआ था। पहले सीजन में अशनीर ग्रोवर का नाम काफी सुर्खियों में रहा था, जो शार्क के रूप में शो का हिस्सा रहे थे, लेकिन दूसरे सीजन में अशनीर शार्क टैंक में शामिल नहीं हुए थे। साल 2022 शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था। 

    यह भी पढ़ें: January OTT Release 2024- पहले महीने में आ रहे हैं ये किलर शोज, सिद्धार्थ मल्होत्रा का Web Series डेब्यू

    comedy show banner
    comedy show banner