Shark Tank India 3: OYO के मालिक के बाद अब ये दिग्गज बिजनेसमैन बनेगा नया शार्क, प्रोमो देख एक्साइटेड हुए फैंस
Shark Tank India Season 3 रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार शो में मजेदार तड़का लगाने वाले दो नए शार्क्स आने वाले हैं। ये दो नए शार्क्स आज बिजनेस की दुनिया पर राज कर रहे हैं। इंडिया में इनका नाम भर ही काफी है। आइए आपको सीजन 3 का लेटेस्ट प्रोमो दिखाते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shark Tank India Season 3 New Judges: रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' के पहले और दूसरे सीजन के सक्सेसफुल होने के बाद अब जल्द ही तीसरा सीजन आने वाला है। पहले सीजन के जबरदस्त हिट होने के बाद पिछले साल 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' भी काफी चर्चा में रहा था। अब तीसरा सीजन हलचल मचाने के लिए आ रहा है।
'शार्क टैंक इंडिया' का तीसरा सीजन थोड़ा दिलचस्प होगा, क्योंकि इस बार दो ऐसे नए शार्क्स की एंट्री होने वाली है, जिसने पिछले कुछ सालों में बिजनेस की दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। भारत में इन यंग बिजनेसमैंन ने अपने बिजनेस आइडिया से शोहरत और पैसे कमाए हैं। एक का नाम तो पहले ही रिवील हो गया है। ओयो के मालिक रितेश अग्रवाल (OYO Owner Ritesh Agarwal) का प्रोमो बीते दिनों रिलीज किया गया था। अब नए शार्क का भी खुलासा हो गया है।
यह भी पढ़ें- Shark Tank India 3: सोनी टीवी ने रजिस्ट्रेशन किया शुरू, जानें प्रक्रिया व देखें मजेदार प्रोमो, आ जाएगी हंसी
शार्क टैंक इंडिया में ये बिजनेसमैन बनेगा जज
'शार्क टैंक इंडिया सीजन 3' का दूसरा नया जज कोई और नहीं बल्कि जोमेटो के को-फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) हैं। कुछ दिन पहले ही एक फोटो के साथ सस्पेंस क्रिएट किया गया था। आज यानी 7 अक्टूबर 2023 को ऑफिशियल प्रोमो के जरिए दीपिंदर का चेहरा रिवील कर दिया गया है।
प्रोमो में दीपिंदर ब्लैक सूट-बूट में अपने को-जज अमन गुप्ता, विनीता सिंह, नमिता थापर और अनुपम मित्तल के साथ नजर आ रहे हैं। 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 3' का रजिस्ट्रेशन और शूटिंग शुरू हो गई है। जल्द ही शो सोनी लिव पर शुरू होगा। अभी तक प्रीमियर की डेट अनाउंस नहीं की गई है।
शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज
तीसरे सीजन में शार्क की कुर्सी पर बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता, शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ विनीता सिंह, एमक्योर फार्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, शादी डॉट कॉम के सीईओ और फाउंडर अनुपम मित्तल, लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष गोयल, कार देखो के सीईओ अमित जैन, ओयो के सीईओ रितेश अग्रवाल और जोमेटो के सीईओ दीपिंदर गोयल नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।