Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: OYO के मालिक रितेश अग्रवाल के पिता का निधन, गुरुग्राम में बिल्डिंग के 20वें फ्लोर से गिरकर हुई मौत

    OYO के CEO रितेश अग्रवाल के पिता का शुक्रवार को निधन हो गया है। रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल का निधन 20वें फ्लोर की बालकनी से गिरने की वजह से हुआ है। रमेश अग्रवाल का पोस्टमॉर्टम कर उनका शव परिवार को सौंपा दिया गया। प्रतीकात्मक फोटो।

    By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 11 Mar 2023 02:38 AM (IST)
    Hero Image
    OYO के CEO रितेश अग्रवाल के पिता ने शुक्रवार को निधन हो गया है। प्रतीकात्मक फोटो।

    गुरुग्राम, आदित्य राज। OYO रूम्स चेन के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता 50 वर्षीय रमेश अग्रवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह शुक्रवार को सेक्टर-54 स्थित डीएलएफ की द क्रस्ट सोसाइटी की 20वीं मंजिल से नीचे गिर गए। उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने तत्काल पारस अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत्यु के बाद लोगों को पता चला कि वह रितेश अग्रवाल के पिता थे। परिवार की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई है। इसके बाद भी सेक्टर-53 थाना पुलिस छानबीन कर रही है। फोरेंसिक लैब की टीम भी मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ. सुधीर कुमार का कहना है कि चोट लगने से मौत हुई है। यह पुलिस जांच से ही सामने आ सकता है कि मामला आत्महत्या का है या फिर कुछ और। 

    पूरी जांच के बाद सामने आएगी सच्चाई

    इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त अभिलक्ष जोशी का कहना है कि दोपहर एक बजे उनके नीचे गिरने की सूचना सामने आई थी। प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक, छलांग लगाने से वह नीचे गिरे हैं। ऐसे में मामला आत्महत्या का लगता है। वैसे सच्चाई जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी। वह बीमार थे या फिर परिवार में किसी भी बात को लेकर विवाद था, ऐसी किसी भी प्रकार की बात सामने नहीं आई है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रितेश अग्रवाल की शादी हुई है। सात मार्च को दिल्ली में होटल ताज पैलेस में रिसेप्शन था।

    (Disclaimer: शुरुआती खबर में जो तस्वीर लगी थी, किसी अन्य की थी, जिसे रिपोर्टर द्वारा भेजा गया था। फैक्ट चेक के बाद तस्वीर को बदल दिया गया है। विश्‍वसनीयता हमारी पूंजी है। पाठकों को हुई असुविधा के लिए खेद है।)