January OTT Release 2024: पहले महीने में आ रहे हैं ये किलर शोज, सिद्धार्थ मल्होत्रा का Web Series डेब्यू
January OTT Releases 2024 Hindi Web Series जनवरी में ओटीटी पर वेब सीरीज से लेकर डॉक्युसीरीज तक रिलीज हो रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू सीरीज इंडिनय पुलिस फोर्स जनवरी में आ रही हैं। वहीं द फैमिली मैन के बाद मनोज बाजपेयी किलर सूप सीरीज में नजर आएंगे। इनके अलावा अंग्रेजी और कोरियाई भाषाओं के भी कई शोज आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेब सीरीज देखने वालों के शानदार खबर है। 2024 के पहले महीने में कई बड़े शोज आ रहे हैं, जो मनोरंजन की तगड़ी डोज देंगे। इनमें क्राइम शोज भी शामिल हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडियन पुलिस फोर्स शो से डेब्यू करेंगे। वहीं, मनोज बाजपेयी की थ्रिलर सीरीज किलर सूप रिलीज हो रही है। द फैमिली मैन के बाद मनोज की यह दूसरी वेब सीरीज होगी।
फूल मी वन्स (Fool Me Once)
रिलीज डेट: 1 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह ब्रिटिश थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसकी कहानी डैनी ब्रॉकलेहर्स्ट के नॉवल से ली गई है। यह शो माया की कहानी पर आधारित है, जो अपने पति की हत्या से उबरने की कोशिश कर रही है। इसे आठ एपिसोड में रिलीज किया जाएगा।
द ब्रदर्स सन (The Brothers Sun)
रिलीज डेट: 4 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह ब्लैक कॉमेडी एक्शन वेब सीरीज है। शो की कहानी कहानी सन परिवार के ऊपर है, जिसका फोकस चार्ल्स सन पर है। जैसे ही चार्ल्स आपराधिक साम्राज्य का पता लगाता है, कई रहस्य उसके सामने आते हैं।
ग्योंगसेओंग क्रीचर पार्ट 2
(Gyeongseong Creature part 2)
रिलीज डेट: 5 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह कोरियन हॉरर और थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज है, जिसका पहला पार्ट को दर्शको ने काफी पसंद किया था। इस शो की कहानी चाए-ओके के एक भयानक सपने से शुरू होती है जहां जंग ताए-सांग एक इंसान में बदल जाता है और उसे मार देता है।
जेम्स मे: अवर मैन इन इंडिया
(James May: Our Man in India)
रिलीज डेट: 5 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
जेम्स मे इस डॉक्युमेंट्री सीरीज में मुंबई, उदयपुर, वाराणसी और कोलकाता समेत कई भारतीय शहरों को कवर करते हुए नजर आएंगे। इस शो में उन्होने भारतीय उपमहाद्वीप में 3000 मील का सफर तय किया है।
पेरिलूर प्रीमियर लीग (Perilloor Premier League)
रिलीज डेट: 5 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार
यह मलयालम मूल की कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज को नवोदित प्रवीण चंद्रन ने डायरेक्ट किया है। सीरीज की कहानी निखिला विमल के किरदार पर आधारित है, जो चुनाव जीतती है और शहर की प्रमुख पंचायत अध्यक्ष बन जाती है।
Di4ries Season 2 : Part 2
रिलीज डेट: 9 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह इटैलियन कमिंग-ऑफ-एज ड्रामा वेब सीरीज है। इस शो की कहानी गैलीलियो गैलीली मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट के एक ग्रुप पर आधारित है।
ब्रेक पॉइंट सीजन 2 (Break Point Season 2)
रिलीज डेट: 10 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह एक स्पोर्ट्स डॉक्युमेंट्री वेब सीरीज है, जिसमें कर्टनी गुयेन, मारिया शारापोवा और एंडी रोडिक के एक्सपीरियंस के बारे में बताया जाएगा।
क्रिमिनल रिकॉर्ड (Criminal Record)
रिलीज डेट: 10 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: एप्पल टीवी
क्रिमिनल रिकॉर्ड ब्रिटिश क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे आठ-एपिसोड में रिलीज किया जाएगा। इस शो की कहानी दो जासूसों पर केंद्रित होगी, जिन्हें एक हत्या के मामले की जांच दी जाती है।
ब्वॉय स्वैलोज यूनिवर्स (Boy Swallows Universe)
रिलीज डेट: 10 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जो ट्रेंट डाल्टन के नोबेल बुक पर आधारित है। इस शो की कहानी एली बेल के ऊपर है, जो अपनी मां को खतरे से बचाने के लिए ब्रिस्बेन के अंडरवर्ल्ड में काम करता है।
चैंपियन (Champion)
रिलीज डेट: 11 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
चैंपियन वेब सीरीज कैंडिस कार्टी-विलियम्स परिवार की कहानी दिखाती है।
इको (Echo)
रिलीज डेट: 11 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की यह वेब सीरीज सुपरहीरो इको की कहानी दिखाती है।
किलर सूप (Killer Soup)
रिलीज डेट: 11 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह क्राइम थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है। यह शो शेफ स्वाति शेट्टी की कहानी दिखाता है, जो अपने पति प्रभाकर की जगह अपने प्रेमी उमेश को लाने की साजिश रचती है। इसमें मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेन शर्मा, नासिरस और सयाजी शिंदे जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं।
टेड (Ted)
रिलीज डेट: 12 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा
टेड अमेरिकी कॉमेडी वेब सीरीज है। इसमें टेडी बियर की कहानी होगी, जो चल सकता है और बात भी कर सकता है।
द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3
(The Legend of Hanuman Season 3)
रिलीज डेट: 12 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार
यह सीरीज भगवान हनुमान की कहानी को दिखाती है, जिसके पहले और दूसरे सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस सीजन में लंका कांड को दिखाया जाएगा। जब हनुमान रावण से मुकाबला करते हैं तो उन्हें अपनी ताकत का पता चलता है। साथ ही कुंभकर्ण को भी युद्ध के मैदान में दिखाया जाएगा।
ट्रू डिटेक्टिव सीजन 4
(True Detective: season 4)
रिलीज डेट: 15 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा
इस वेब सीरीज को इस्सा लोपेज ने डायरेक्ट किया है। ट्रू डिटेक्टिव के पिछले तीनों सीजन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।
ए शॉप फॉर किलर्स (A Shop for Killers)
रिलीज डेट: 17 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार
यह कोरियन क्राइम ड्रामा एक्शन वेब सीरीज है, जिसमें किम हई जून और ली डोंग वूक ने मुख्य किरदार निभाये हैं।
इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force)
रिलीज डेट: 19 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
यह एक्शन क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। यह शो मुंबई के अलग-अलग इलाकों में बम वस्फोटों के मास्टरमाइंड को पकड़ने की कहानी दिखाता है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा , शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय ने अहम किरदार निभाए है।
द बेक्वेथेड (The Bequeathed)
रिलीज डेट: 19 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह कोरियन हॉरर ड्रामा वेब सीरीज है। इसकी कहानी में एक महिला अपने परिवार की रहस्यमय परिस्थितियों का खुलासा करती है।
जोरो (Zorro)
रिलीज डेट: 19 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
जोरो एक स्पैनिश एक्शन-एडवेंचर वेब सीरीज है, इसे 10 एपिसोड में रिलीज किया जाएगा। इसमें मिगुएल बर्नार्डो ने मुख्य किरदार में अभिनय किया है।
कैप्टिवेटिंग द किंग (Captivating the King)
रिलीज डेट: 20 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह कोरियाई ऐतिहासिक वॉर ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें जो जंग-सुक, शिन से-क्यूंग और ली शिन-यंग ने अहम किरदारों में अभिनय किया है। इसकी कहानी में जो जंग सेओक ने प्रिंस ली इन की भूमिका निभाई है, जो अपने बड़े भाई किंग ली सन के लिए बहुत वफादार है।
शार्क टैंक इंडिया सीजन 3
(Shark Tank India season 3)
रिलीज डेट: 22 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लिव
शार्क टैंक इंडिया एक रिएलिटी शो है। इसमें पार्टिसिपेंट अपने स्टार्ट-अप को बड़ा करने के लिए अपने बिजनेस आइडिया पेश करते हैं। इसके तीसरे सीजन को कॉमेडियन राहुल दुआ होस्ट करेंगे। अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह और पीयूष बंसल जज होंगे।
ग्रिसेल्डा (Griselda)
रिलीज डेट: 24 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह बायोग्राफी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे एंड्रेस बैज ने डायरेक्ट किया है। इस शो की कहानी फेमस कोकीन तस्कर ग्रिसेल्डा ब्लैंको के जीवन पर आधारित है। इसमें कोलंबियाई-अमेरिकी अभिनेत्री सोफिया वर्गारा ने मुख्य किरदार निभाया है।
मास्टर्स ऑफ द यूनिवर्स: रिवीलेशन
(Masters of the Universe: Revelation)
रिलीज डेट: 25 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह अमेरिकी एनिमेटेड सुपरहीरो फंतासी वेब सीरीज है। शो 80 दशक के फेमस और पसंदीदा सुपरहीरो ही-मैन की कहानी पर आधारित है।
एक्सपैट्स (Expats)
रिलीज डेट: 26 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
एक्सपैट्स थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे 6 एपिसोड मे रिलीज किया जाएगा। इसकी कहानी तीन अमेरिकी महिलाओं - मार्गरेट, हिलेरी और मर्सी पर केंद्रित है- जिनकी लाइफ अचानक एक दूसरे से जुड़ जाती है।
कर्मा कॉलिंग (Karmma Calling)
रिलीज डेट: 26 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी हॉटस्टार
चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया पर आधारित यह वेब सीरीज धोखे और विश्वासघात से भरी कहानी दिखाएगी। इसमें रवीना टंडन को अलीबाग सोसायटी पर राज करने वाली रानी इंद्राणी कोठारी के रूप में दिखाया जाएगा। इस शो को रुचि नारायण ने डायरेक्ट किया है।
मास्टर्स ऑफ द एयर (Masters of the Air)
रिलीज डेट: 26 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: एप्पल टीवी
यह अमेरिकी वॉर ड्रामा वेब सीरीज है, जो डोनाल्ड एल. मिलर की नोबेल मास्टर्स ऑफ द एयर- अमेरिकाज बॉम्बर बॉयज हू फाइट द एयर वॉर अगेंस्ट नाजी जर्मनी पर आधारित है। इसमें दूसरे विश्व युद्ध के दौरान यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी एयर फोर्सेज की कार्रवाइयों की कहानियां दिखाई जाएंगी।
कृष, ट्रिश और बाल्टीबॉय - भारत हैं हम सीजन 2
(Krish, Trish & Baltiboy: Bharat Hain Hum: Season 2)
रिलीज डेट: 26 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो/ नेटफ्लिक्स
कृष, ट्रिश और बाल्टीबॉय यह तीनों अच्छे दोस्त होते हैं, जो साहस और बलिदान से भरी हुई भारत के स्वतंत्रता संघर्ष की कहानी बताते हैं।
बेबी बैंडिटो (Baby Bandito)
रिलीज डेट: 31 जनवरी 2024
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
यह वेब सीरीज केविन और उसके ग्रुप के बारे में कहानी दिखाती है, जो उसके देश की सबसे बड़ी डकैती को अंजाम देना चाहते है।
यह भी पढ़ें: January OTT Movies 2024- तेजस, एनिमल, Hi Nanna... नये साल के पहले महीने में इन फिल्मों से ओटीटी होगा गुलजार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।