Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shark Tank India S2: 40 करोड़ रेवेन्यू के बाद भी रातोंरात गायब हुई कंपनी, कहानी सुन जजेज की आंखें हुई नम

    Shark Tank India S2 शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस सीजन में हाल ही में ऐसे एंटरप्रेन्योर जजेज के सामने अपनी पिच लेकर आए जिन्होंने रातोंरात अपना बिजेनस खो दिया। उनकी कहानी ने जजेज की आंखें भी नम कर दी।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 06 Jan 2023 02:11 PM (IST)
    Hero Image
    Shark Tank India Season 2 Entrepreneur Lost 40 Crore Annual Revenue Company in One Day Struggle Story. photo credit/instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shark Tank India S2: शार्क टैंक इंडिया 2 का आगाज बहुत ही शानदार तरह से हुआ है। टेलीविजन पर आते ही ये बिजनेस रियलिटी शो सुर्खियों में आ गया है। शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर सोनी टीवी का ये शो किसी न किसी कारणवश ट्रेंड कर रहा है। कुछ दिनों पहले शो की शार्क नमिता थापर एंटरप्रेनर के साथ अपने बर्ताव के लिए ट्रोल हुई थीं। अब हाल ही में एक एंटरप्रेन्योर ग्रुप ने अपने करोड़ों के नुकसान की एक ऐसी कहानी बताई, जिसे सुनकर सिर्फ शार्क जजेज हैरान ही नहीं हुए, बल्कि कई शार्क्स की तो आंखें भी नम हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटरप्रेन्योर की कहानी सुन शार्क्स को लगा झटका

    सोनी टीवी ने हाल ही में 'शार्क टैंक इंडिया- 2' के आगामी एपिसोड का एक नया प्रोमो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में शार्क्स को अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए पिच करने आए एक एंटरप्रेन्योर ग्रुप ने रातोंरात अपनी कंपनी बर्बाद होने की कहानी बताई, जिसे सुनने के बाद जजेज के भी होश उड़ गए। टीम में से एक सदस्य ने शार्क जजेज को बताया कि साल 2014 में उन्होंने एक कंटेंट कंपनी की शुरुआत की थी। उनकी उस कंपनी का सालाना रेवेन्यू 40 करोड़ था, लेकिन एक शाम को हम मीटिंग करके गए और जब सुबह उठे तो वह पूरी कंपनी गायब हो गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    क्या शार्क टैंक से मिल पाएगी अपनी पहचान

    अपने बिजनेस के हुए इस बड़े घाटे के बारे में बताते हुए पिचर एंटरप्रेन्योर की आंखों से आंसू छलक गए। उनकी इस दर्द भरी कहानी को सुनकर बोट कंपनी के फाउंडर और शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ बिलकुल हैरान रह गए। हालांकि इन तीनों एंटरप्रेन्योर को अपनी कम्पनी 'स्टेज' को दोबारा उस मुकाम तक लाने के लिए कितने शार्क्स से कितनी फंडिंग मिलती है और कितनी इक्विटी वो जजेज के साथ शेयर करते हैं, ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। आपको बता दें कि ये एंटरप्रेनर एक कम्पनी चलाते हैं। यह स्टेज देश की अलग-अलग बोलियों का अकेला डिजिटल प्लेटफॉर्म है। उनके ऐप की वजह से हजार से अधिक हरियाणवी कलाकारों को काम मिला है। शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में लोग अशनीर ग्रोवर की मौजूदगी को काफी मिस कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Shark Tank India S2 के जजों को अशनीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो, दी ये सफाई

    यह भी पढ़ें: Shark Tank India S2: 'शार्क टैंक' की जज नमिता थापर का ट्रोल्स पर फूटा गुस्सा, बोलीं- अगर लोग मुझे जहर...