Shark Tank India S2: 'शार्क टैंक' की जज नमिता थापर का ट्रोल्स पर फूटा गुस्सा, बोलीं- अगर लोग मुझे जहर...
Shark Tank India Season 2 शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का आगाज हो चुका है। इस सीजन के आते ही लेडी शार्क नमिता थापर अपने एंटरप्रेनर के साथ अपने बर्ताव के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं जिसका अब उन्होंने ट्वीट कर ये रिप्लाई दिया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Shark Tank India 2 Namita Thapar: सोनी टीवी के बिजनेस शो 'शार्क टैंक इंडिया' के सीजन 1 की जबरदस्त सफलता के बाद अब जजेज इसके दूसरे सीजन के साथ टेलीविजन पर लौट आए हैं। 2 जनवरी इस बिजनेस रियलिटी शो का पहले एपिसोड ऑन एयर हुआ था। इस सीजन में पिछले सीजन के अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर, पीयूष बंसल और अमित जैन जजेज की कुर्सी संभालते हुए नए एंटरप्रेनर के बिजनेस में इन्वेस्ट करके उसे बढ़ाने में मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच शार्क टैंक इंडिया के ग्रुप की लेडी शार्क नमिता थापर को सोशल मीडिया पर उनके बर्ताव के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया गया। जिस पर अब बिजेनस वुमन ने खुलकर अपनी बात रखी है।
नमिता थापर ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
शार्क टैंक के एक एपिसोड में मेकअप ब्रांड का आइडिया लेकर आए नए एंटरप्रेनर के साथ नमिता थापर का बर्ताव कुछ लोगों को रास नहीं आया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया। ट्विटर पर हो रही लगातार ट्रोलिंग के बाद शार्क टैंक की जज नमिता थापर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्वीट करते हुए लिखा, 'शार्क होने का मतलब ये नहीं है कि हम अपने स्वतंत्र मूल्यों का अधिकार नहीं रखते हैं। हम खुले तौर पे अपनी बात रख सकते हैं। अगर मैं अपनी शार्क मेंबर के प्रतियोगियों के बिजनेस में नहीं इन्वेस्ट करना चाहती हूं, तो वह मेरी मर्जी है और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि लोग मुझे जहर उगलने वाला समझ रहे हैं। मैं अज्ञानी लोगों में शामिल नहीं होना चाहती, लोगों में ईमानदारी की कमी है'।
इस वजह से ट्रोल हुई थीं शार्क नमिता थापर
बीते एपिसोड में एक एंटरप्रेनर जोड़ी ने अपने मेकअप ब्रांड के बारे में पिच करके सभी जजेज को काफी इम्प्रेस किया था। जहां सभी जजेज को उनका आइडिया पसंद आया और अधिकतर शार्क्स ने उनके बिजनेस में इक्विटी और शेयर लिया, तो वही दूसरी तरफ नमिता थापर ने उनके मेकअप ब्रांड में इसलिए निवेश करने से इंकार कर दिया क्योंकि उनकी शार्क साथी विनीता सिंह के शुगर कॉस्मेटिक मेकअप ब्रांड के लिए वह आगे चलकर एक कॉम्पीटिशन साबित हो सकते हैं। शार्क नमिता के इस फैसले की सोशल मीडिया पर यूजर्स कड़ी आलोचना कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट के बाद भी लोग अपनी राय देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।