Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shark Tank India 2: 18 साल का लड़का 8 साल की उम्र में बना एंटरप्रेन्योर, बातें सुन जजों का खुला रह गया मुंह

    Shark Tank India 2 शार्क टैंक इंडिया 2 शो को विनीता सिंह नमिता थापर अनुपम मित्तल अमन गुप्ता पियूष बंसल और अमित जैन जैसे शार्क जज कर रहे हैं। यह सोमवार से शुक्रवार रात 1000 बजे आता है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 05 Feb 2023 05:07 PM (IST)
    Hero Image
    Shark Tank India 2: शार्क टैंक इंडिया 2 काफी पसंद किया जा रहा है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shark Tank India 2: शार्क टैंक इंडिया 2 का सीजन काफी पसंद किया जा रहा है। अब इस शो में एक 18 साल का पिचर श्रेयान दागा आया है, जिसने अपनी जर्नी के बारे में भी बताया है। श्रेयान ने खुलासा किया कि जब वह 8 वर्ष का था, वह तभी उद्यमी बन गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शार्क टैंक इंडिया 2 का दूसरा सीजन भी काफी चर्चा में है

    शार्क टैंक इंडिया 2 का दूसरा सीजन भी काफी चर्चा में है। इसमें कई उभरते उद्यमियों को अपने बिजनेस आइडिया को पिच करने का अवसर दिया जाता है। इसके बाद शार्क उनके आइडिया को पसंद व नापसंद कर पैसा लगाते हैं। इसमें व्यापार को देखने का लोगों का नजरिया बदल दिया है। जजेस ने कई बिजनेस में निवेश भी किया है। इनमें से कुछ प्रॉफिटेबल भी है। शो ऑन एयर होने के चलते चैनल लगातार इस से जुड़े प्रोमो शेयर कर रहा है। 

    यह भी पढ़ें: Alia Bhatt की पोस्ट पर श्रद्धा कपूर ने किया मजेदार कमेंट, कहा- रणबीर कपूर अपनी रियल आईडी...

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    श्रेयान दागा स्किल डेवलपमेंट कंपनी के मालिक हैं

    अब एक नया प्रोमो जारी किया गया है। इसमें 18 वर्ष के श्रेयान दागा जो कि एक स्किल डेवलपमेंट कंपनी के मालिक हैं। वह अपनी कंपनी के लिए पिच करने आते हैं। उन्होंने इसमें खुलासा किया कि बीते 28 महीनों में उन्होंने 35000 बच्चों को स्किल किया है। इस पर पियूष बंसल श्रेयान से उनकी उम्र के बारे में पूछते हैं, तब वह 18 वर्ष बताते हैं, जिसे सुनकर सभी लोग चौंक जाते हैं। जब वे पूछते हैं कि उन्होंने उद्यमिता का रास्ता कब चुना, तब श्रेयान कहते हैं, जब वह 8 वर्ष के थे, तब से वह उद्यमी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कंपनी 3.2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट कर चुकी है। इसके बाद अमन गुप्ता खड़े होकर उनके लिए स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 से बेघर होने के बाद सुम्बुल तौकीर ने कहा- टीना दत्ता और शालीन भनोट से कभी नहीं... 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    श्रेयान कहते हैं, 'मैंने उद्यमिता की जर्नी 8 वर्ष की आयु में प्रारंभ की'

    अनुपम मित्तल श्रेयान से पूछते हैं, 'आपकी उम्र कितनी है?' इस पर श्रेयान कहते हैं, 'मैंने अपनी उद्यमिता की जर्नी 8 वर्ष की आयु में प्रारंभ की। मैं पेंटिंग बेचता था और 9000 रुपए कमाए थे। इसके बाद मैंने स्टॉक मार्केट में इंटर्नशिप भी की थी।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)