Bigg Boss 16 से बेघर होने के बाद सुम्बुल तौकीर ने कहा- टीना दत्ता और शालीन भनोट से कभी नहीं...
Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 से सुम्बुल तौकीर बेघर हो गई है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह शालीन भनोट और टीना दत्ता से कभी नहीं मिलेंगी। सुम्बुल तौकीर ने शो में काफी अच्छा टाइम बिताया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 वीकेंड का वार एपिसोड के बीच सुम्बुल तौकीर खान के इविक्शन की खबर आई है। उन्हें शो में कम वोट मिले थे। सुम्बुल शो के बाद लगातार इंटरव्यू दे रही हैं। उन्होंने शो में अपने डांस से सभी का मन जीत लिया था। उन्हें सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट भी किया गया है। वह लोगों की मदद करने से सबसे पहले पहुंचती थी। उन्हें घर से बाहर किया गया है। वह शो में 'मंडली गैंग' का हिस्सा थी और सभी के साथ अच्छा व्यवहार रखी थी।
सुम्बुल तौकीर टीना दत्ता और शालीन भनोट से मिलना नहीं चाहती
सुम्बुल तौकीर ने अब कहा है कि वह टीना दत्ता और शालीन भनोट से मिलना नहीं चाहती। पिंकविला से बातचीत में सुम्बुल तौकीर खान ने कहा, 'जब कभी भी लड़ाई होती है और उनमें से कुछ आपके दोस्त हैं। वह सभी के सामने आपको अपमानित नहीं करते लेकिन शालीन भनोट और टीना दत्ता ने सभी के सामने मुझे अपमानित किया है। उन्होंने मेरे पिता को भी अपमानित किया था, जिसके बाद मैंने उन्हें कभी पसंद नहीं किया।'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बेघर हुई सुम्बुल तौकीर का छलका दर्द, कहा- शालीन भनोट के साथ ऑब्सेस्ड वाली बात ने...
'टीना दत्ता मुझसे लड़ना चाहती थी'
सुम्बुल तौकीर आगे कहती है, 'टीना यह बात जानती थी कि अर्चना ने जब मेरे पिता को अपमानित किया था, मेरा क्या रिएक्शन था। मुझे लगता है यही कारण है कि टीना ने मेरे पिता को अपमानित किया था। वह मुझसे लड़ना चाहती थी। उन्होंने बाद में अपने बयान को कवर करने का भी प्रयास किया जो कि सही नहीं था।'
यह भी पढ़ें: Kiara Advani की इस अदा पर जान छिड़कते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, अब लेने जा रहे हैं सात फेरे
सुम्बुल तौकीर क्या नागिन का सातवां सीजन करने वाली है
जब सुम्बुल से पूछा गया कि क्या वह नागिन का सातवां सीजन करने वाली है। इस पर सुम्बुल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हमने इस पर कोई बात नहीं की है।' इस बीच बिग बॉस फिनाले में शालीन भनोट, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, निमृत कौर अहलूवालिया, अर्चना गौतम और प्रियंका चौधरी जैसे लोग होंगे। इसका फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।