नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 से सुम्बुल तौकीर बेघर हो गई हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें इस बात का बहुत बुरा लगा था, जब उन पर इस बात का आरोप लगाया गया था कि वह शालीन भनोट से ऑब्सेस्ड है, तब उन्हें बहुत बुरा लगा था। सुम्बुल तौकीर खान बिग बॉस 16 से बेघर होने वाली हालिया प्रतियोगी है, अब उन्होंने शालीन भनोट के साथ उनके रिश्ते पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। 

सम्बुल तौकीर खान को बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया था

सम्बुल को घर से बेघर करने के लिए एमसी स्टैन और शिव ठाकरे ने नॉमिनेट किया था। जब वह घर से बेघर हो रही थी तब इन दोनों के अलावा निमृत कौर अहलूवालिया भावुक हो गई थी। अब इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में सुम्बुल ने कहा है कि जब उन पर यह आरोप लगाया कि वह शालीन भनोट से ऑब्सेस्ड हो गई हैं, तब उन्हें बहुत बुरा लगा था। वह कहती हैं, 'मुझे यह करना बहुत अच्छा लगता है अगर मैं खाना बनाती हूं तो मैं सबके लिए बनाती हूं अगर मैं अपने करती हूं तो उनके भी कर देती हूं। उससे मुझे खुशी मिलती है।'

यह भी पढ़ें: Kiara Advani की इस अदा पर जान छिड़कते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, अब लेने जा रहे हैं सात फेरे

View this post on Instagram

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

सुम्बुल तौकीर खान ने कहा, 'शालीन भनोट के साथ दोस्ती को गलत नाम मिला'

सुम्बुल तौकीर खान ने आगे कहा, 'उस दोस्ती को जो इतना गलत नाम मिला, मुझे बहुत दुख हुआ। मैं अपने पिता के बारे में भी सोच रही हूं मुझे लग रहा है वह कितना दुखी महसूस कर रहे होंगे। वह जब यह देखेंगे, उनकी क्या हालत होगी। मैं उनसे डरी हुई हूं। मैं खो गई थी। मुझे यह भी याद नहीं है कि उस समय मुझे कैसा महसूस हुआ। मैं यह भी नहीं जानती थी कि मैं रो रही थी और कह रही थी मुझे घर जाना है। मैं शालीन भनोट को लेकर चिंताग्रस्त थी।'

यह भी पढ़ें: Sidharth Malhotra कियारा आडवाणी देंगे प्रियंका-निक, दीपिका-रणवीर की तरह भव्य रिसेप्शन, कई लोग होंगे शामिल

View this post on Instagram

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

सुम्बुल तौकीर ने आगे कहा, 'मेरी बिग बॉस की जर्नी अच्छी रही'

सुम्बुल तौकीर ने शो से बाहर निकलने के बाद एक प्रेस वक्तव्य में कहा, 'मेरी बिग बॉस की जर्नी अच्छी रही। इसमें मैंने अच्छा और बुरा समय दोनों देखा। पिछले कुछ महीने बहुत ही उतार-चढ़ाव से भरे थे। मैंने बहुत कुछ सीखा है। इससे मेरे व्यक्तित्व को भी निखार दिया है।' उन्होंने इसके साथ कई लोगों का आभार व्यक्त किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

Edited By: Rupesh Kumar