Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होता था शैलेश लोढ़ा का शोषण? इतने महीनों बाद सामने आई सच्चाई

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2022 08:34 AM (IST)

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शैलेश लोढ़ा को तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़े हुए 6 महीने के ऊपर हो चुके हैं। अब जाकर सच्चाई सामने आई है कि आखिर जेठालाल के परम मित्र ने किससे तंग आकर शो को अलविदा कहा था।

    Hero Image
    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Shailesh Lodha

    नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों अपने प्लॉट के कारण नहीं बल्कि एक्टर्स के चलते सुर्खियों में है। कभी सितारों के एक्सीडेंट की खबर तो कभी शो छोड़कर जाने वाले कलाकारों की। 6 महीने बाद भी ये पता नहीं चल पाया है कि तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने आखिर इस सिटकॉम को अलविदा कहा क्यों? पर अब इस राज का खुलासा हो गया ह। सोशल मीडिया पर शो के डायरेक्टर ने खुद बताया कि सेट पर उनका शोषण होता था! हालांकि इनकी पोस्ट पर लोग काफी मजे ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा था शो?

    शैलेश लोढ़ा ने इस साल मार्च से तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग बंद कर दी थी। जिसके बाद खबर आई कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। उनके और शो के मेकर असित मोदी के बीच सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए काफी कुछ कहा गया। हालांकि इस बात पर एक्टर ने कभी चुप्पी नहीं तोड़ी कि उन्होंने 14 साल बाद इस हिट शो को क्यों छोड़ा। पर अब एक पोस्ट से सारे राज सामने आ गए हैं।

    तारक मेहता का होता था शोषण!

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव राजा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शैलेश लोढ़ा भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा है, 'वो इंसान, जिसका मैंने सबसे ज्यादा शोषण किया यह कहकर कि 'मेहता साब को छोड़ के बाकी सब का पैकअप'।' इस फोटो पर फैंस के साथ-साथ तारक मेहता के बाकी एक्टर्स भी रिेएक्ट कर रहे हैं। सीरियल में रोशन कौर सोढ़ी का करिदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने लिखा, 'मुझे लगा कि आपने सबसे ज्यादा शोषण मेरा किया है।' वहीं, मालव की एक दोस्त ने उनके मजे लेते हुए लिखा है, 'क्या यही वजह है मालव भाई?।'

    लोग कर रहे वापस आने की अपील

    इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर्स ने लिखा- लगता है इसी वजह से शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ दिया। को वहीं कुछ लोग शैलेश से शो में वापस आने की गुहार लगा रहे हैं। एक ने इमोशनल होते हुए लिखा- 'सर आप प्लीज शैलेश सर को वापस लाने के लिए असित सर को मनाइए। प्लीज हमें ये वाले मेहता साहब ही चाहिए।' 

    ये भी पढ़ें

    Drishyam 2 Box Office Day 13: 'दृश्यम 2' के सामने 'भेड़िया' ने टेके घुटने, अजय देवगन की फिल्म ने छापे करोड़ों

    Malaika Arora Pregnancy News: प्रेग्नेंसी की खबर पर भड़कीं मलाइका अरोड़ा, अफवाह फैलाने वाले को लगाई लताड़