Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तमीज की कमी है...' टीवी के 'कृष्णा' ने 'अंगूरी भाभी' को सुनाई खरीखोटी, पढ़ें क्या है मामला?

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 05:51 PM (IST)

    टेलीविजन के 'कृष्णा' एक्टर सौरभ जैन ने मशहूर सिटकॉम भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल निभा रही शुभांगी अत्रे के बारे में शिल्पा शिंदे के कमेंट ...और पढ़ें

    Hero Image

    सौरभ जैन ने शिल्पा शिंदे को सुनाई खरी-खोटी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोकप्रिय सिटकॉम भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी की भूमिका के बारे में शिल्पा शिंदे द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद टेलीविजन अभिनेता सौरभ राज जैन शुभांगी अत्रे के समर्थन में सामने आए हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान की गई शिल्पा की टिप्पणियों पर ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रिया हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर सौरभ राज जैन ने शिल्पा का नाम लिए बिना उनके कमेंट्स की आलोचना की और कहा कि ऐसे कमेंट्स में बेसिक तमीज की कमी दिखती है। सौरभ ने लिखा, 'जिस एक्टर को रिप्लेस किया गया था, उसने करीब 10 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया, और उसे हमेशा प्यार मिला और किसी भी वजह से, जब पहली एक्टर फिर से उसी किरदार में वापस आती है, जिसे उसने 10 साल पहले किसी भी वजह से छोड़ दिया था, तो वह मीडिया से कहती है... कि रिप्लेस की गई एक्टर उसके जितनी बड़ी नहीं है और उसमें कॉमिक टाइमिंग की कमी है। नहीं मैम, आप में ही बेसिक तमीज की कमी है'।

    यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र के जन्मदिन पर Ramayan के 'लक्ष्मण' ने खोला राज, अभिनेता से खरीदी थी ये बेशकीमती चीज

    शिल्पा ने शुभांगी को लेकर किया था ये कमेंट

    उन्होंने आगे कहा, 'मैं यह क्यों शेयर कर रहा हूं... यह मेरे खुद के सीखने के लिए और मेरे जैसे सभी लोगों के लिए है। विनम्रता ही मायने रखती है, बाकी सब कुछ अस्थायी है। शिल्पा शिंदे जिन्होंने शो छोड़ने से पहले मूल रूप से अंगूरी भाभी का रोल किया था, ने कथित तौर पर शो में अपनी वापसी के बाद शुभांगी के इस किरदार के साथ लंबे जुड़ाव के बारे में हल्के-फुल्के कमेंट्स किए थे। उनके बयान शो के फैंस को पसंद नहीं आए, जिनमें से कई को लगा कि शुभांगी के योगदान को कम आंका जा रहा है।

    shilpa (7)

    एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा, 'एक अभिनेता के रूप में देखो, मैंने उस वक्त भी बोला था जब विवाद चल रहा था, बहुत स्पष्ट रूप से, उसने काम किया है अच्छा। अच्छी अभिनेत्री है, लेकिन कॉमेडी सबके बस की बात नहीं है। उसके बाद किसी को कॉपी करना, वह बहुत मुश्किल है, बहुत दबाव होता है। देखो आज मैं कितना भी सोचो किसी एक्ट्रेस को कॉपी करना, तो वो कॉपी हो जाती है चाहे मैं कितनी भी अच्छी एक्टिंग करूं। शुभांगी अत्रे को इस किरदार को आगे बढ़ाने और सालों से अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर होने के लिए खूब तारीफ मिली है।

    shilpa (8)

    टीजर में दिखा नया ट्विस्ट

    इस महीने की शुरुआत में, भाभीजी घर पर हैं के मेकर्स ने नए सीजन का टीजर रिलीज किया और इसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। जहां ओरिजिनल शो सिर्फ हंसी-मजाक वाला था, वहीं यह टीजर एक डरावने ट्विस्ट की तरफ इशारा कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- बोल्ड कांसेप्ट की वजह से... OTT डेब्यू से पहले टीवी एक्ट्रेस ने खोला राज, क्यों रिजेक्ट की थी वेब सीरीज?