Salman Khan की मुंहबोली बहन का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, तस्वीरें देख घबराए फैंस
सलमान खान (Salman Khan) की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा (Shweta Rohira) का एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें देखने को मिल रहा है कि वह बुरी तरह से घायल हो गई हैं। आइए जानते हैं कि सलमान की राखी सिस्टर (Salman Khan Rakhi Sister) के साथ यह हादसा कैसे हुआ है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थी, जिसके बाद से फैंस समेत परिवार वाले एक्टर को लेकर चिंता जताते हैं, लेकिन सलमान खान पूरे फोकस से अपना काम करते रहते हैं। हाल ही में उनका हिट टीवी शो बिग बॉस 18 का सीजन खत्म हुआ है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच अपडेट सामने आया है कि उनकी मुंहबोली बहन का एक्सीडेंट हो गया है।
सलमान खान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा (Shweta Rohira) की पोस्ट ने इंटरनेट पर यूजर्स को हैरान कर दिया है। उन्होंने तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनके पैर और चेहरे पर लगी चोट साफ नजर आ रही है। इतना ही नहीं, उनके हाथ में भी फ्रैक्चर हो गया है। अभिनेता की मुंहबोली बहन ने अपने एक्सीडेंट की जानकारी तस्वीरों के साथ एक लंबा नोट लिखकर दी है।
सलमान की मुंहबोली बहन ने शेयर की पोस्ट
भाईजान की राखी बहन श्वेता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी में कब क्या हो जाए कुछ कह नहीं सकते हैं। एक पल सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन अगले ही पल कोई अनहोनी हो जाती है। बिना किसी गलती के किसी हादसे का शिकार होना को हादसे का शिकार होना कोई छोटी बात नहीं होती है। हालांकि, जिंदगी कभी हमे रोककर कुछ सिखाना चाहती है।'
ये भी पढ़ें- जब चलती ट्रेन के ऊपर Salman Khan ने लगाई दौड़, इस मूवी में बिना सेफ्टी के फिल्माया था खतरनाक स्टंट
श्वेता रोहिरा ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट?
श्वेता ने अपनी एक्सीडेंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'सड़क पर चलते हुए अचानक एक बाइक से टकरा जाना और चोटिल होना मेरी योजना का हिस्सा नहीं था। खैर, अब हड्डियों में फ्रैक्चर, चोटों के निशान और बिस्तर पर लेटकर आराम करना मेरे रूटीन का हिस्सा बन गया है। शायद ब्रह्मांड को ऐसा लगा होगा कि मुझे थोड़ा धैर्य का सबक सीखने की जरूरत है।'
कौन हैं श्वेता रोहिरा?
श्वेता रोहिरा के बारे में बता दें कि उन्हें सलमान खान की मुंहबोली बहन और पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ के तौर पर भी जाना जाता है। शादी टूटने के बाद वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की तमाम कोशिश कर रही हैं। इस बीच उनके साथ हुए हादसे ने उनको गंभीर रूप से प्रभावित करने का काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।