जब चलती ट्रेन के ऊपर Salman Khan ने लगाई दौड़, इस मूवी में बिना सेफ्टी के फिल्माया था खतरनाक स्टंट
सलमान खान (Salman Khan) फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म कलाकारों में शुमार रहते हैं। सिनेमा जगत में भाईजान के नाम से मशहूर एक्टर एक्शन मूवीज के लिए काफी जाने जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक फिल्म के दौरान सलमान ने बगैर सेफ्टी के चलती ट्रेन पर खतरनाक स्टंट को फिल्माया था। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर 35 साल का सफर पूरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक मूवीज दी है। ज्यादातर फिल्मों में भाईजान का एक्शन अवतार देखने को मिला है। ऐसे में कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिनमें सलमान कमाल के स्टंट सीन करते हुए दिखाई दिए हैं।
इस बीच हम आपको सलमान खान की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने चलती ट्रेन की छत पर बगैर सेफ्टी के खतरनाक स्टंट सीन को फिल्माया था। आइए जानते हैं कि सलमान की वो मूवी कौन सी थी।
इस मूवी में सलमान का खतरनाक स्टंट
इंडस्ट्री के एक्शन हीरो के तौर पर भी सलमान खान को जाता है। बड़े पर्दे पर भाईजान का स्वैग ऑडियंस को खूब पसंद आता है। ऐसा ही अंदाज साल 2010 में आई उनकी फिल्म वीर (Veer) में देखने को मिला था। गदर जैसी सफल मूवी बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा ने इसको डायरेक्टर किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन सलमान ने अपनी एक्टिंग और शानदार एक्शन सीक्वेंस के लिए जमकर वाहवाही लूटी।
ये भी पढ़ें- Video: ये हुआ ना असली 'Sikandar', धमकियों के बीच Salman Khan ने मुंबई स्टेशन पर की शूटिंग
फोटो क्रेडिट- IMDB
वीर की शुरुआत में एक सीन दिखाया गया है, जिसमें सलमान खान चलती ट्रेन के ऊपर कूदते और दौड़ते दिखते हैं। इस सीन को लेकर फिल्म के एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा और निर्देशक अनिल शर्मा ने इरोज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीर के मेकिंग वीडियो में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था-
सलमान को चलती ट्रेन के ऊपर कूदना था। हालांकि, उस दौरान हमने सेफ्टी वायर का इस्तेमाल किया। लेकिन इसके बाद उन्हें ट्रेन की छत पर दौड़ भी लगानी थी। इसके लिए सलमान खान ने सेफ्टी वायर के लिए मना कर दिया और ऐसे ही दौड़ लगा दी।
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
जरा सोचिए चलती ट्रेन की छत पर इस तरह से दौड़ना खतरे से खाली नहीं होता है और अगर उनका पैर फिसलता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। लेकिन हम सलमान की हिम्मत की दाद देते हैं, जो उन्होंने एक हैरतअंगेज स्टंट सीन फिल्माया।
क्या थी वीर की कहानी
वीर सलमान खान की एक ड्रामा पीरियड फिल्म थी, जिसमें भारतीय इतिहास में पिंडारियों के महत्व और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विरोध की कहानी को दिखाया गया। हालांकि, इसमें एक लव स्टोरी एंगल भी मौजूद रहा था। सलमान के अलावा वीर में जरीन खान, सोहेल खान, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका को अदा किया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में वीर असफल रही थी।
फोटो क्रेडिट- imdb
सलमान की अपकमिंग मूवी
2023 में आई स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 के बाद सलमान खान बड़े पर्दे से गायब हैं। हालांकि, इस साल ईद के मौके पर भाईजान की मोस्ट अवेटेड मूवी सिकंदर (Sikandar) को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। उनकी इस मूवी का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।