'अनुपमा' से 'राही' उर्फ Alisha Parveen को निकलवाने के आरोप पर Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात
Anupamaa में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को अचानक बिना किसी नोटिस के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इसके पीछे रुपाी गांगुली (Rupali Ganguly) का हाथ है। अब खुद रुपाली गांगुली ने सामने आकर इस पर रिएक्शन दिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ समय से अनुपमा शो और लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का नाम विवादों में छाया हुआ है। कभी कुछ कलाकारों वे खुद शो से किनारा कर लिया तो वहीं कुछ को अचानक बाहर कर दिया गया। हाल ही में, अनुपमा में आई नई एक्ट्रेस अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को भी अचानक निकाल दिया गया।
अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही के निकाले जाने से अलीशा परवीन को ठेस पहुंची थी और उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बिना किसी नोटिस के ही निकाल दिया गया। उन्होंने यह भी कहा था कि शो से एग्जिट होने के बाद से ही रुपाली ने भी उन्हें कॉल करके इस बारे में नहीं पूछा। इस बयान के बाद लोग कयास लगा रहे थे कि कहीं रुपाली की वजह से ही तो अलीशा बाहर नहीं हुईं? अब खुद रुपाली ने इस बारे में बयान दिया है।
अलीशा के एग्जिट पर बोलीं रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अलीशा के एग्जिट होने का जिम्मेदार ठहराए जाने पर रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, "कास्टिंग के फैसले या शो के दूसरे बड़े डेवलपमेंट्स पर मेरा कोई अधिकार नहीं है। ऐसे मामले पूरी तरह से राजन शाही और चैनल संभालते हैं। मेरे लिए मेरा पेशा पहले आता है और मैंने पिछले पांच सालों से इस शो के लिए खुद को समर्पित किया है।" रुपाली ने इशारों-इशारों में बैकस्टेज राजनीति के बारे में बात की है और कहा है कि वह इससे दूर रहती हैं।
यह भी पढ़ें- Anupamaa को छोड़कर चला गया ये करीबी एक्टर, रुपाली गांगुली हैं इसकी वजह? खुद बताई पूरी सच्चाई
Rupali Ganguly with Aleesha Parveen - Instagram
दो महीने पहले आई थीं अलीशा परवीन
अनुपमा में लीप के बाद अलीशा परवीन की एंट्री हुई थी। वह शो में राही का किरदार निभा रही थीं। हालांकि, दो महीने बाद ही निकाल दिया गया। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा निकाला था और कहा था, "मैंने क्विट नहीं किया, मुझे रिप्लेस किया गया है। यह मेरे लिए बहुत कठिन था। जब आप अपने किरदार को इतनी ताकत, शक्ति, प्यार, खुशी, सब कुछ देते हैं और फिर आपको रातों-रात बदल दिया जाता है, वो भी बिना वजह तो यह दिल टूटने जैसा है लेकिन मैं आप सभी के लिए मुस्कुरा रही हूं।"
View this post on Instagram
मालूम हो कि अनुपमा में अलीशा की जगह राही के किरदार के लिए एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय को कास्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें- 'पैसा और पावर सच को...', Rupali Ganguly पर फिर बरसीं सौतेली बेटी Esha Verma, बयां किया अपना दर्द!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।