Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पैसा और पावर सच को...', Rupali Ganguly पर फिर बरसीं सौतेली बेटी Esha Verma, बयां किया अपना दर्द!

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 12:18 PM (IST)

    अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने गंभीर आरोप लगाया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन पर 50 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज किया था। अब ईशा वर्मा ने फिर से रुपाली गांगुली पर निशाना साधा है। ईशा वर्मा रुपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा की दूसरी पत्नी से हुईं बेटी हैं।

    Hero Image
    रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ने किया कटाक्ष। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने अभिनेत्री पर गंभीर आरोप लगाया था, जिसके बाद अनुपमा स्टार ने उन्हें करारा जवाब दिया था। अब एक बार फिर ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर कटाक्ष किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईशा वर्मा, रुपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा की दूसरी पत्नी सपना वर्मा की बेटी हैं। 2020 से पहले ईशा और रुपाली के बीच अच्छा बॉन्ड था, लेकिन फिर एक पोस्ट के जरिए ईशा ने रुपाली पर उन्हें पिता से अलग करने का आरोप लगाया था। सालों बाद जब यह मामला फिर से लाइमलाइट में आया तो रुपाली ने ईशा के खिलाफ मानहानि का केस ठोक दिया और उन्हें करारा जवाब दिया। अब एक बार फिर ईशा वर्मा ने रुपाली पर भड़ास निकाली है।

    रुपाली पर बरसीं सौतेली बेटी

    ईशा वर्मा ने एक पोस्ट के जरिए रुपाली गांगुली पर पावर और पैसा का गलत इस्तेमाल करने पर नाराजगी जाहिर की है। मनी कंट्रोल के मुताबिक, ईशा ने कहा, "फेम, पैसा और पावर कुछ समय के लिए ही सच को दबा सकते हैं लेकिन वे कभी भी हुए नुकसान को मिटा नहीं सकते हैं।" उन्होंने कहा कि चरित्र का निर्माण शब्दों से नहीं बल्कि कर्मों से होता है।

    यह भी पढ़ें- Anupamaa: 'दिखा दिया असली चेहरा,' Rupali Ganguly के लीगल नोटिस पर सौतेली बेटी ने किया पलटवार

    Esha Verma

    Rupali Ganguly Step Daughter Esha Verma- Instagram

    ईशा वर्मा ने बयां किया दर्द

    ईशा वर्मा ने एक और पोस्ट में कहा कि प्रभावशाली लोग बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के सामने क्या उदाहरण पेश कर रहे हैं। वे अपने स्वार्थ के चलते दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं और उन्हें दर्द में छोड़ देते हैं। इसके अलावा ईशा वर्मा ने बताया कि यह हालिया कमेंट्स का जवाब है। उन्होंने आगे कहा, "मैं सही बात के लिए खड़ी होने और झूठ सामने आने पर उसका समाधान करने में विश्वास करती हूं।" फिलहाल, ईशा के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट मौजूद नहीं हैं। 

    Esha Verma Rupali Ganguly

    Rupali Ganguly Step Daughter Esha Verma- Instagram

    रुपाली गांगुली पर लगे ये आरोप

    ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर उनकी मां के गहने चोरी करने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि रुपाली उन्हें उनके पिता से बात नहीं करने देती हैं। मालूम हो कि रुपाली ने साल 2013 में अश्विन के वर्मा से शादी की थी। रुपाली और अश्विन का एक बेटा भी है, जिसका नाम रुद्रांश है।

    यह भी पढ़ें- सौतेली बेटी से 50 करोड़ मांगने पर पायल रोहतगी ने लगाई Rupali Ganguly को लताड़, कहा- ये कर्मा है

    comedy show banner
    comedy show banner