'अगर मैं झूठ बोलूं तो..', Anupamaa एक्ट्रेस Rupali Ganguly ने सौतेली बेटी के आरोपों पर दिया करारा जवाब
अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पिछले काफी समय चर्चा में हैं। एक तरफ जहां टीवी के नंबर 1 शो अनुपमा को एक के बाद एक एक्टर अलविदा कह रहा है वहीं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने भी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के साथ चल रहे विवाद पर फाइनली चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने बेटी के सभी आरोपों पर अब पलटवार किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में नाम दर्ज करवा चुकीं अभिनेत्री रुपाली गांगुली पिछले काफी समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। वनराज (सुधांशु पांडे) से लेकर काव्या (मदालसा शर्मा) और अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना जैसे बड़े-बड़े स्टार्स स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' को अलविदा कह चुके हैं। सभी के शो से जाने का ठीकरा रुपाली गांगुली पर फूटा।
वहीं दूसरी तरफ अनुपमा एक्ट्रेस अपनी सौतेली बेटी के साथ चल रहे विवाद को लेकर भी चर्चा में हैं। दरअसल, कुछ महीने पहले अश्विन वर्मा (Rupali Ganguly Husband) की बेटी ईशा ने रुपाली और अपने पिता पर उनकी मेंटल कंडीशन का मजाक उड़ाने के साथ ही कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी सौतेली संतान पर 50 करोड़ का मानहानि का केस किया था। अब बेटी ईशा के सभी आरोपों पर 'अनुपमा' (Anupamaa) एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ दी है और सभी बातों का जवाब दिया है।
कोई पीठ पीछे बोलता है तो बुरा लगता है- रुपाली गांगुली
हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं रुपाली गांगुली से जब ये सवाल पूछा गया कि जिस तरह से लगातार कंट्रोवर्सी हो रही है, उससे क्या आप इफेक्ट होती हैं। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड से कहा,
"अगर मैं कहूं कि नहीं अफेक्ट होती, तो मैं झूठ कहूंगी। सच में दुख पहुंचता है। अगर हमारे पीठ पीछे कोई थोड़ी भी बुराई करता है, तो बुरा लगता है। जो लोग प्यार करते हैं, वह प्यार करते रहेंगे, बस आप अच्छे कर्म करते जाओ, आज नहीं तो कल आपके साथ अच्छी चीजें जरूर होगी। बुरा समय आता है, बुरी चीजें होती हैं, लेकिन अच्छाई की हमेशा जीत होती है"।
रुपाली पर मां के गहने चुराने का लगाया था आरोप
आपको बता दें कि ईशा वर्मा ने 'अनुपमा' एक्ट्रेस पर अपनी मां के गहने चुराने का आरोप लगाया था। उनका ये भी कहना था कि एक्ट्रेस ने शादीशुदा मर्द के साथ अफेयर किया।
यह भी पढ़ें: Anupamaa को छोड़कर चला गया ये करीबी एक्टर, रुपाली गांगुली हैं इसकी वजह? खुद बताई पूरी सच्चाई
काफी समय तक चुप रहने के बाद अनुपमा ने अपनी सौतेली बेटी पर 50 करोड़ का मानहानि का केस किया था, जिसके बाद ईशा ने अपने अकाउंट से न सिर्फ सारे विवादित बयानों को डिलीट किया था, बल्कि अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी उन्होंने डिएक्टिवेट कर दिया था। अब एक बार फिर से ईशा ने अकाउंट पब्लिक कर दिया है और सोशल मीडिया पर उनके 19 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।