Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupamaa को छोड़कर चला गया ये करीबी एक्टर, रुपाली गांगुली हैं इसकी वजह? खुद बताई पूरी सच्चाई

    13 जुलाई 2020 से टेलीविजन पर ऑनएयर हो रहा राजन शाही का शो अनुपमा पिछले कई सालों से लगातार टीआरपी में नंबर 1 बना हुआ था। हालांकि पिछले कुछ समय से इस शो पर और अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली पर लगातार मुसीबतें आ रही हैं। वनराज और काव्या के बाद अब इस शो को एक ऐसे एक्टर ने अलविदा कह दिया है जिसका नाम सुनकर आपका दिल टूट जाएगा।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 03 Dec 2024 06:34 PM (IST)
    Hero Image
    इस एक्टर ने छोड़ा सीरियल अनुपमा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टारप्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) पर लगातार मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं। पिछले कुछ समय से राजन शाही के प्रोडक्शन में बने इस शो पर कोई न कोई मुसीबत आ रही है। कुछ समय पहले वनराज की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे ने ये शो छोड़ा था। उनके कुछ समय बाद ही ये खबर आई कि मदालसा शर्मा उर्फ अनुपमा की सौतन काव्या ने भी शो छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, जब भी कोई आर्टिस्ट इस शो को छोड़ता है, तो उसके पीछे रुपाली गांगुली से ही उनकी अनबन मानी जाती है। अब इन कलाकारों के बाद शो के सबसे अहम एक्टर ने भी टीआरपी में नंबर 1 रहे इस शो को अलविदा कह दिया है। अनुपमा को अलविदा कहने वाले इस एक्टर का नाम सुनकर आपका दिल टूट जाएगा। 

    'अनुपमा' के इस करीबी ने छोड़ा शो

    राजन शाही के शो 'अनुपमा' में पिछले तीन साल से रुपाली गांगुली के प्यार का किरदार निभा रहे अनुज कपाड़िया अब टीवी के इस सुपरहिट शो में नजर नहीं आने वाले हैं। गौरव खन्ना एक लंबे समय से सीरियल 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का किरदार अदा कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Anupamaa: 'दिखा दिया असली चेहरा,' Rupali Ganguly के लीगल नोटिस पर सौतेली बेटी ने किया पलटवार

    हालांकि, लीप आने के बाद वह काफी समय से शो में नजर नहीं आए थे। उनकी और रुपाली गांगुली की जोड़ी फैंस को काफी पसंद थी। अब हाल ही में गौरव ने इस शो को छोड़ने की वजह बताई और इसके साथ ही अपनी को-स्टार अनुपमा से अनबन की खबरों पर रिएक्ट किया। 

    Photo Credit: Instagram 

    गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' से अपने तीन साल का सफर खत्म होने पर टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। उन्होंने कहा,

    "लोग लगातार मुझसे अनुपमा में मेरी वापसी को लेकर सवाल कर रहे थे। राजन सर से मेरी री-एंट्री को लेकर बात चल रही थी। हम पिछले दो महीने से इंतजार कर रहे थे कि कोई ऐसा ट्रैक निकले। हालांकि, स्टोरी आगे बढ़ चुकी थी और इंतजार करके का कोई सेंस नहीं था। उन्हें भी ऐसा लग रहा था कि मुझे अब कुछ और एक्सप्लोर करना चाहिए। अब अनुज का चैप्टर क्लोज हो चुका है, लेकिन मैं इसे एक कॉमा की तरह लेता हूं, फुलस्टॉप नहीं। अगर स्टोरी की डिमांड होगी और मेरा शेड्यूल फ्री होगा, तो मैं वापस जरूर आना चाहूंगा"। 

    रुपाली गांगुली से झगड़े की खबरों पर दी प्रतिक्रिया

    सोशल मीडिया पर कई ऐसी खबरें उड़ रही थीं कि गौरव खन्ना ने भी ये शो रुपाली गांगुली की वजह से ही छोड़ा है। इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए गौरव खन्ना ने कहा, "मैं इस तरह के रूमर्स पर ररिएक्ट करना जरूरी नहीं समझता हूं। सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि हमने साथ में मिलकर क्या और कैसा काम किया है। 

    Photo Credit: Instagram

    मैंने हमेशा खुद के क्राफ्ट पर फोकस किया है। एक्शन और कट के बाद क्या होता है, वह सब सेकेंडरी है"। गौरव खन्ना ने शो छोड़ने के बाद ये भी बताया कि उनका ये किरदार स्टारप्लस के इस शो में केवल तीन महीने के लिए आया था, लेकिन ऑडियंस के प्यार के साथ उन्होंने तीन साल निकाल दिए। 

    यह भी पढ़ें: Anupamaa के सेट पर हुई बड़ी अनहोनी, हादसे में टीम के इस शख्स की हुई मौत, सदमे में स्टार कास्ट