Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Anupamaa के निर्माता ने सेट पर हुए हादसे पर दी सफाई, बताया किस गलती के कारण गई क्रू मेंबर की जान

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 08:39 PM (IST)

    पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupama) के सेट पर हाल ही में एक क्रू मेंबर के करंट लगने से मौत होन की जानकारी सामने आई थी। 14 नवंबर को हुई इस घटना के बाद दर्शकों में शो के प्रोड्यूसर और टीम को लेकर नाराजगी थी। अब इस पूरे मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए निर्माता राजन शाही ने स्टेटमेंट जारी की है।

    Hero Image
    अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही ने दी क्रू मेंबर की मौत पर सफाई (Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की दुनिया का पॉपुलर शो अनुपमा अलग-अलग कारणों चलते चर्चा में रहता है। कभी टीआरपी को लेकर तो कभी विवादों के कारण अनुपमा सीरियल की चर्चा होती रहती है। बीते दिनों शो के सेट पर एक कैमरामैन की करंट लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद से ही लोग शो के मेकर्स की आलोचना कर रहे थे। आखिरकार अब पहली बार निर्माता राजन शाही ने बयान जारी करके पूरी घटना पर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा के मेकर्स ने बयान में खुलासा किया है कि अजीत कुमार नाम के क्रू मेंबर की किन गलतियों के कारण शो के सेट पर करंट लगने से मौत हुई। आइए मेकर्स के पूरे बयान के बारे में जान लेते हैं।

    राजन शाही ने जारी किया स्टेटमेंट 

    अपने स्टेटमेंट में राजन शाही ने कहा, हम बीते 18 साल से टीवी देखने वाले दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। हमारे पॉपुलर सीरियल्स में ये रिश्ता क्या कहलाता है, विदाई, अनुपमा शामिल है। इन सीरियल्स को देश ही नहीं विदेश में भी लोगों का भरपूर प्यार मिला है। करोड़ों की संख्या में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए 300 से ज्यादा प्रोफेशनल ने हमारी मदद की। उनकी सहायता के बिना यह बिल्कुल भी संभव नहीं था।

    Photo Credit- Instagram

    कैमरा असिस्टेंट की किस कारण से हुई मौत

    क्रू मेंबर की मौत को लेकर उन्होंने स्टेटमेंट में लिखा कि 14 नवंबर को टीवी सीरियल अनुपमा के सेट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। दरअसल, फिल्म सिटी के एक सेट पर वेंडर की ओर से भेजे गए कैमरा अटेंडेंट, अजीत कुमार ने धोखे से कैमरा उठाते समय लाइट का रॉड उठा लिया। इस वजह से अजीत कुमार को करंट लग गया। स्टेटमेंट में यह भी साफ किया गया है कि लाइट रॉड उठाने के दौरान कैमरा मैन ने चप्पल नहीं पहनी हुई थी। साथ ही, उन्होंने हाथों में दस्ताने भी नहीं थे।

    सेट पर मौजूद डीओपी ने भी इस बात को कंफर्म किया कि यह एक ह्यूमन एरर था। इस घटना के तुरंत बाद अजीत कुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य के कारण हमने उन्हें खो दिया।

    Photo Credit- Instagram

    परिवार को दिया गया मुआवजा

    अनुपमा सीरियल के प्रोड्यूसर ने बयान में इस बात की जानकारी भी दी कि उनकी तरफ से क्रू मेंबर के मेडिकल खर्च को कवर किया गया है। साथ ही, प्रोडक्शन हाउस की ओर से परिवार को मुआवजा भी दिया गया है। मुआवजे के पैसों के लिए परिवार ने भी प्रोडक्शन हाउस का आभार व्यक्त किया है। राजन शाही ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि उनके प्रोडक्शन हाउस की ओर से सभी काम करने वाले सदस्यों का पूरा ख्याल रखा जाता है।