Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालों तक शोबिज से गायब रहीं गोविंदा की इस हीरोइन ने TV पर किया कमबैक, पति के लिए दी थी करियर की कुर्बानी!

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 04:23 PM (IST)

    Ritu Shivpuri आपको लाल दुपट्टे वाली गर्ल तो याद होंगी जिन्होंने आंखें में गोविंदा की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था। हम बात कर रहे हैं रितु शिवपुरी की जो कभी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हुआ करती थीं। फिर साउथ इंडस्ट्री में भी उन्होंने कई फिल्में कीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने 4 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है।

    Hero Image
    Ritu Shivpuri comeback on TV with Teri Meri Doriyaann. Photo- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ritu Shivpuri Comeback On TV: कभी हिंदी सिनेमा में अपनी अदायगी के लिए मशहूर रितु शिवपुरी (Ritu Shivpurui) अब टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं। हाल ही में, रितु शिवपुरी ने स्टार प्लस शो 'तेरी मेरी डोरियां' (Teri Meri Doriyaann) से 4 साल बाद टीवी में कमबैक किया है। आखिरी बार उन्हें 'विश' में देखा गया था। रितु फिल्मी दुनिया का भी एक जाना-माना चेहरा रह चुकी हैं। आइए, आपको उनके बारे में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली फिल्म से स्टार बन गई थीं रितु शिवपुरी?

    फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेताओं में से एक एक्टर ओम शिवपुरी और टीवी एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी की बेटी रितु ने अपने माता-पिता की तरह एक्टिंग को अपना करियर चुना। उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म 'आंखें' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में वह गोविंदा की हीरोइन बनी थीं। फिल्म सुपरहिट रही और रितु अपनी पहली मूवी से ही इंडस्ट्री में छा गईं।

    बॉलीवुड में फीका पड़ा रितु का चार्म

    'आंखें' के बाद रितु ने एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों में काम किया, जिनमें 'आर या पार', 'हम सब चोर हैं', 'भाई भाई', 'काला साम्राज्य', 'लज्जा', 'शक्ति-द पॉवर', 'ऐलान' और 'एक जिंद इक जान', 'रॉक डांसर', 'ग्लैमर गर्ल', 'हद कर दी आपने' जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, ये मूवीज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। ऐसे में धीरे-धीरे रितु का स्टारडम धुंधला पड़ रहा था। थक-हारकर रितु ने बॉलीवुड से ब्रेक लिया और साउथ इंडस्ट्री की ओर रुख किया।

    क्यों फिल्मों से गायब हुईं रितु शिवपुरी?

    फिल्म इंडस्ट्री में जब रितु शिवपुरी एक्टिव थीं, तभी उन्होंने हरि वेंकट के साथ शादी रचाई थी। हालांकि, 2006 में अचानक रितु ने शोबिज से ब्रेक ले लिया था। इसकी वजह थी उनके पति हरि। उनके पति की पीठ पर ट्यूमर हो गया था और इसलिए उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेकर पति की देखभाल करना ज्यादा जरूरी समझा।

    एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उस दौरान उन्हें कई बड़ी फिल्मों का ऑफर भी मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। स्पॉटब्वॉय को दिए पुराने इंटरव्यू में भी रितु ने कहा था कि उनके लिए उनका परिवार पहले नंबर पर आता है और फिर एक्टिंग। उनके लिए अपने जुड़वां बच्चों की देखभाल भी उस वक्त काफी जरूरी थी।

    10 साल बाद टीवी पर किया कमबैक

    जब रितु के बच्चे बड़े हुए तो उन्होंने एक्टिंग में कमबैक करने का फैसला किया। चूंकि, 10 साल के ब्रेक के बाद फिल्मी दुनिया में उनका स्टारडम लगभग खत्म हो चुका था। इसलिए उन्होंने अपने पैशन को बरकरार रखने के लिए टीवी को चुना और साल 2016 में अनिल कपूर के शो '24' से छोटे पर्दे पर कदम रखा है। वह 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3', 'नजर' और 'विश' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। इन दिनों रितु 'तेरी मेरी डोरियां' में मेनिका का रोल प्ले कर रही हैं।