Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकाल मंदिर के गर्भगृह में हैंडबैग लेकर पहुंचीं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, उनकी इस हरकत पर भड़के लोग

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Thu, 18 May 2023 11:36 AM (IST)

    सामने आईं तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सुनीत ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है। उन्होंने अपने माथे पर बड़ी सी बिंदी और तिलक लगाया हुआ है। उनके गले में एक मंदिर के प्रसाद स्वरूप सफेद रंग की चुनरी नजर आ रही है।

    Hero Image
    Photo Credit: Govinda Sunita Ahuja Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन।  बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तरह ही उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। सुनीता भले ही एक्टिंग से दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा ही किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में सुनीता उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं, लेकिन इस दौरान उनसे ऐसी गलती हुई, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।

    महाकाल मंदिर के गर्भगृह में इस चीज को लेकर पहुंची सुनीता

    दरअसल, गोविंदा का पत्नी सुनीत हाल ही में 15 मई को महाकाल मंदिर पहुंची थीं। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं, जिसके बाद से ही वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। इस दौरान सुनीता,  महाकाल मंदिर के गर्भगृह में हैंडबैग लेकर गई थीं, जबकि इस मंदिर के अंदर किसी को भी पर्स या बैग आदि लेकर जाना सख्त मना है। ऐसे में सुनीत के साथ मंदिर के अंदर बैग देखकर लोग काफी भड़क गए हैं। इस बात को लेकर काफी अब काफी विवाद हो रहा है।

    Photo : Social Media

    इस लुक में नजर आईं सुनीता

    सामने आईं तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सुनीत ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है। उन्होंने अपने माथे पर बड़ी सी बिंदी और तिलक लगाया हुआ है। उनके गले में एक मंदिर के प्रसाद स्वरूप सफेद रंग की चुनरी नजर आ रही है, जिस पर जय महाकाल लिखा हुआ नजर आ रहा है। वहीं, उनके कंधे पर हैंड बैग है, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है।

    मंदिर के सिक्योरिटी पर उठे सवाल

    ऐसे में अब मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया जा रहा हैं। हर कोई ये सवाल करता नजर आ रहा है कि जब मंदिर में पर्स और बैग लेकर जाना मना है तो सुनीता, अपना हैंडबैग लेकर अंदर कैसे गईं। उनको किसी ने इसको लेकर मना क्यों नहीं किया। क्या सेलेब्स के लिए नियम अलग हैं या फिर सिक्योरिटी ने इस बड़ी बात पर ध्यान ही नहीं दिया। बात दें कि ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मंदिर के व्यवस्थापक संदीप सोनी ने कहा कि उस वक्त सिक्योरिटी टीम गेट पर व्यवस्था को देखने में बिजी थी,  जब सुनीता बैग के साथ अंदर गईं।