Teri Meri Doriyaan: स्टार प्लस पर जल्द ही दस्तक देगा 'तेरी मेरी डोरियां', छिन सकती है इस शो की गद्दी
Teri Meri Doriyaan स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम हैं किसी के प्यार में के मेकर्स जल्द ही अपना नया शो तेरी मेरी डोरियां लेकर दर्शकों के सामने हाजिर होने वाले हैं। शो एक फेयरी टेल लव स्टोरी है और टीवी पर आने के बाद इसकी गद्दी छीन सकती है।

नई दिल्ली, जेएनएन।Teri Meri Doriyaan: नए साल के साथ टेलीविजन की दुनिया में कई नए शो दस्तक देने वाले हैं। रिश्ता वही सोच नई की थीम के साथ चलने वाला स्टार प्लस इमली, अनुपमा और ये हैं चाहतें और गुम है किसी के प्यार में' के सफल फिक्शन शोज के साथ इस वक्त नंबर 1 पर है। अब इन्हीं सफल शोज की लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। स्टार प्लस पर जल्द ही उनका नया शो शुरू होने जा रहा है। इस सीरियल का टाइटल है 'तेरी मेरी डोरियां'। ये शो एक कंटेम्पररी फेयरीटेल लव स्टोरी है, जिसमें विजयेंद्र कुमेरिया और हिमांशी पराशर, रूपम शर्मा, तुषार ढेंबला और जतिन अरोड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अपने शो के लिए एक्साइटेड हैं हिमांशी पराशर
इस शो की पहली झलक दर्शकों के सामने आ चुकी है। हाल ही में इस शो का पहला टीजर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद इस शो को देखने का दर्शक पूरी उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस शो की मेन लीड एक्ट्रेस हिमांशी पराशर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, 'जब से मैं एक बच्ची थी, मैंने हमेशा टीवी अभिनेताओं को पसंद किया है। मैं अपनी मां के साथ बहुत सारे टीवी शो देखती थी लेकिन 2018 तक नहीं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इन टीवी अभिनेताओं में शामिल होऊंगी। तेरी मेरी डोरियां का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। जब मैं छोटी हिमांशी के बारे में सोचती हूं जो अपनी मेडिकल की पढ़ाई में बिजी होती है तो मुझे बहुत अच्छा लगता है'।
इस शो की गद्दी छीन सकता है तेरी मेरी डोरियां
उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत लकी और ब्लेस्ड महसूस करती हूं कि मैं इसका हिस्सा हूं। मैंने पहले भी अलग-अलग शो के लिए शूटिंग की है लेकिन तेरी मेरी डोरियां के लिए शूटिंग करना बिल्कुल अलग अनुभव रहा है जो इसे खास बनाता है'। आपको बता दें कि इस शो की शूटिंग मुंबई में नहीं, बल्कि पंजाब की खूबसूरत लोकेशन पर हो रही है। आपको बता दें कि स्टार प्लस पर ये नया शो कोई और नहीं, बल्कि स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स लेकर आ रहे हैं। इस शो का टीजर आने के बाद से ही फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये शो टीआरपी लिस्ट में सेकंड पोजीशन हासिल करने वाले पॉपुलर शो गुम हैं किसी के प्यार में को रिप्लेस करेगा या फिर इसका कोई नया टाइमिंग होगा।
जनवरी के फर्स्ट वीक से प्रसारित होगा शो
इस नए शो की शुरुआत नए साल के साथ होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह शो जनवरी के फर्स्ट वीक में ऑन एयर होगा। इस शो की कहानी की बात करें तो ये सिर्फ एक फेयरी टेल लव स्टोरी ही नहीं है, बल्कि ये शो प्यार की पेचीदगियों को उजागर करता है। यह तीन जोड़ों की कहानी और आदर्श जोड़ीदार की उनकी तलाश को दर्शाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।