Laughter Chefs 2 के सेट पर फिर घायल हुईं Reem Shaikh, चेहरा जलने के बाद पैर में लगी चोट
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 पहले वाले की तरह ही सुर्खियां बटोर रहा है। कुकिंग के साथ एंटरटेनमेंट का डोज देने वाला शो कई सेलेब्स को चोट के निशान भी दे रहा है। हाल ही में एक बार फिर रीम शेख (Reem Shaikh) सेट पर घायल हो गईं जिसकी तस्वीर सामने आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रीम शेख (Reem Shaikh) टेलीविजन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं। इन दिनों वह भारती सिंह (Bharti Singh) होस्टेड टीवी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 (Laughter Chefs 2) में नजर आ रही हैं।
कुकिंग के साथ एंटरटेनमेंट का डोज देने वाले लाफ्टर शेफ्स 2 ने छोटे पर्दे पर धमाल मचा दिया है। एक्टिंग में माहिर सेलिब्रिटीज कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं। 22 साल की रीम शेख भी इस शो का हिस्सा हैं।
रीम शेख को पैर में लगी चोट
हाल ही में, रीम शेख एक बार फिर लाफ्टर शेफ्स 2 के सेट पर घायल हो गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो के सेट से अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह मिरर सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उन्होंने अपने पैर में लगी चोट को दिखाया है जिस पर पट्टी बंधी हुई है। इसके साथ उन्होंने कहा, "लाफ्टर शेफ शूट करने के बाद बस नॉर्मल चीज।"
यह भी पढ़ें- ‘शर्म करो आप लोग…’ Bharti Singh को ‘उबली हुई माधुरी’ कहकर बुरे फंसे पैपराजी, यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़
Photo Credit - Instagram
पहले सीजन में जल गया था चेहरा
मालूम हो कि रीम शेख लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 का भी हिस्सा रही हैं। पिछले सीजन में उनका चेहरा जल गया था। जब वह शो में खाना बना रही थीं, तभी गर्म चीनी के छींटे उनके चेहरे पर पड़ गए थे और उनका चेहरा बुरी तरह जल गया था। इसके बाद वह अंदर से घबरा गई थीं।
चेहरा जलने से डर गई थीं एक्ट्रेस
एक इंटरव्यू में उन्होंने जलने पर कहा था, "जब ऐसा हुआ तो मैं बुरी तरह डर गई थी। वह शुगर था, लेकिन ऐसा लग रहा था कि कांच के टुकड़े हैं। किसी ने मेरे ऊपर पानी फेंका क्योंकि चीनी चिपकनी नहीं चाहिए लेकिन आपको जले हुए जगह पर पानी नहीं फेंकना चाहिए।"
रीम ने आगे बताया कि वह यही सोच रही थीं कि आखिर उनके साथ ही ऐसा क्यों हुआ। फिलहाल, वो अब ठीक हैं। उन्होंने कहा था कि उस वक्त उनके परिवार या जन्नत जुबैर ने उन्हें बिल्कुल भी अकेला नहीं छोड़ा, वे उनके साथ खड़े रहे। मालूम हो कि रीम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने तुझसे है राबता, तेरे इश्क में घायल, फना और अशोक सम्राट जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।