Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laughter Chef में हो रही है इस Youtuber की एंट्री?, लड़ाई करने में Elvish Yadav से बड़ा 'चौधरी'

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 03:18 PM (IST)

    लाफ्टर शेफ कलर्स पर प्रसारित होने वाला एक ऐसा शो है जिसमें कृष्णा अभिषेक से लेकर समर्थ जुरेल और सुदेश लहरी तक खाना बनाने के साथ-साथ लोगों को हंसाते भी है। इस शो में बीते दिनों ही पुराने कंटेस्टेंट अली गोनी रीम शेख और निया शर्मा की एंट्री हुई है। अब इनके बाद एक फेमस Youtuber भारती सिंह के शो का हिस्सा बनने जा रहा है।

    Hero Image
    लाफ्टर शेफ सीजन 2 में आ रहा है ये यूट्यूबर/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लाफ्टर शेफ के सीजन 2 का आगाज कुछ महीने पहले ही कलर्स टीवी पर हुआ है।शुरुआत में कुछ अर्जुन बिजलानी से लेकर अली गोनी, निया शर्मा जैसे पुराने कंटेस्टेंट को न देखकर फैंस में काफी गुस्सा था। हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतता गया समर्थ जुरेल से लेकर अभिषेक कुमार और मनारा, एल्विश यादव जैसे नए सितारे भी फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल में ये शो भारती सिंह का ये कुकिंग कॉमेडी शो ऑफएयर होने वाला था, लेकिन फैंस की कनेक्टिविटी देखने के बाद मेकर्स ने 'लाफ्टर शेफ-2' को न सिर्फ एक्सटेंट किया, बल्कि इस शो में निया शर्मा से लेकर अली गोनी और रीम शेख कुछ पुराने चेहरों को वापस लेकर आए। अब जो खबर हम बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आपकी खुशी दोगुनी हो जाएगी। लाफ्टर शेफ सीजन 2 में अब एल्विश यादव के टक्कर का एक और Youtuber एंट्री लेने जा रहा है। 

    लाफ्टर शेफ 2 में खाना पकाएगा ये यूट्यूबर?

    लाफ्टर शेफ के इस नए सीजन से अब तक दो सितारे मनारा चोपड़ा और अब्दु रोजिक अपने कमिटमेंट के कारण एग्जिट ले चुके हैं। मनारा की जगह शो में निया शर्मा ने ली, वहीं अब्दु की जगह करण कुंद्रा आए। अब एक और नया चेहरा आपको इस शो में देखने को मिलेगा, जो एल्विश यादव से भी ज्यादा शॉर्ट टेम्पर है और अकेले ही कई लोगों को 'पाड़ने' की धमकी दे चुका है। 

    यह भी पढ़ें: Battleground: आके देखें जरा किसमें कितना है दम! फिटनेस के अखाड़े में 4 सितारे, कब शुरू होगा रियलिटी शो?

    अब तक तो आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं, अगर नहीं तो बता दें कि जो Yotuber इस शो में आ रहा है वह बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रजत दलाल हैं। बिग बॉस की ताजा खबर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उनके शो में एंट्री करने की जानकारी शेयर की है। वह इस शो में एल्विश यादव के कुकिंग पार्टनर बनेंगे। हालांकि, वह गेस्ट बनकर आएंगे या फिर अब इस शो का परमानेंट हिस्सा बनेंगे, इसकी जानकारी शेयर नहीं की गई है। 

    Laughter chef 2

    Photo Credit- Instagram

    रजत की एंट्री पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन 

    इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एल्विश और करण ही अच्छे हैं और उनके पास इस वक्त सबसे ज्यादा स्टार्स भी हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "शो को बिल्कुल भी बर्बाद मत करो"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "अब इस शो को बिग बॉस बनाकर मानोगे क्या"।  

    Photo Credit- Instagram

    आपको बता दें कि रजत दलाल बिग बॉस के घर में अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण बहुत मशहूर थे। फिलहाल वह MTV के ही दूसरे शो बैटलग्राउंड में बतौर टीम लीडर नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ अभिषेक मल्हान, रुबीना दिलैक और आसिम रियाज है और जज शिखर धवन हैं। 

    यह भी पढ़ें: 'घसीटते हुए लेकर जाऊंगा समझा...', Rajat Dalal ने भीड़ के बीच में Digvijay Rathee को दी धमकी, वीडियो देख डरे फैंस

    comedy show banner