'रामायण' की 'सीता' दीपिका चिखलिया की बेटी हैं बेहद खूबसूरत, एक्टिंग नहीं इस फील्ड में हैं एक्सपर्ट
रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) में माता सीता की भूमिका निभाने वालीं अदाकारा दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) की बेटी भी उन्हीं की तरह खूबसूरत और टैलेंटेड हैं। हालांकि उन्होंने अपनी मां की तरह एक्टिंग फील्ड से हटकर अपना करियर बनाया है। चलिए आपको दीपिका की बड़ी बेटी के बारे में बताते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की मशहूर अभिनेत्री और रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को आज भी लोग उनके पौराणिक किरदार के लिए जानते हैं लेकिन उनकी एक और पहचान भी है- मां के रूप में।
दीपिका चिखलिया ने साल 1991 में जाने-माने बिजेनसमैन हेमंत टोपीवाला के साथ शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं-जूही और निधि। खूबसूरती में दीपिका की दोनों ही बेटियां अपनी मां पर गई हैं, लेकिन लाइमलाइट के मामले में दोनों कोसों दूर रहती हैं- खासकर निधि टोपीवाला (Nidhi Topiwala)।
एक्टिंग से दूर दीपिका चिखलिया की बेटी
निधि टोपीवाला ने अपनी मां की तरह अभिनय की दुनिया में कदम नहीं रखा, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफें करते नहीं थकते हैं। निधि अपनी मां दीपिका चिखलिया की तरह ही सादगी और शालीनता के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर अपनी मां के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें- रणबीर की Ramayana में अरुण गोविल के होने से दुखी हैं 'सीता'? एक्ट्रेस ने कहा- दशरथ के रूप में उन्हें देखना...
View this post on Instagram
क्या करती हैं दीपिका चिखलिया की बेटी?
निधि टोपीवाला ने अपनी मां की तरह एक्टिंग या फिर पिता की तरह बिजनेस फील्ड में करियर नहीं बनाया, बल्कि अपने लिए एक अलग रास्ता चुना। वह मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह सोशल मीडिया पर ब्यूटी एडवाइस देती हुई नजर आती हैं। इसके अलावा वह अपने पिता का बिजनेस श्रंगार सिल्की, टिप्स एंड टोस और फील जीरो ड्रायनेस जैसे ब्रांड के प्रोडक्ट डेवलपमेंट का काम करती हैं।
View this post on Instagram
दीपिका चिखलिया की बेटी निधि बाकी स्टार किड्स के मुकाबले कम चर्चा में रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर सिर्फ 1017 फॉलोअर्स हैं।
दीपिका चिखलिया का वर्क फ्रंट
बात करें दीपिका चिखलिया की तो उन्हें रामानंद सागर की रामायण से घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी, लेकिन वह कई बड़ी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं। उन्होंने साल 1983 में एक्टर राज किरण के साथ सुन मेरी लैला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वह रुपये दस करोड़, घर का चिराग और गालिब जैसी फिल्मों में काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।