Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर की Ramayana में अरुण गोविल के होने से दुखी हैं 'सीता'? एक्ट्रेस ने कहा- दशरथ के रूप में उन्हें देखना...

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 08:28 AM (IST)

    छोटे पर्दे पर अब तक कई सितारों ने माइथोलॉजिकल शो रामायण में राम का किरदार अदा किया है। हांलाकि राम और सीता के किरदार में अगर दर्शकों ने किसी को सबसे ज्यादा प्यार दिया है तो वह अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया। हाल ही में एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर की रामायण में अरुण गोविल की कास्टिंग पर बात की है।

    Hero Image
    रामायण में अरुण गोविल के होने से नाराज हैं दीपिका/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर और साई पल्लवी की माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, क्योंकि ये पहली बार है, जब 'बर्फी' एक्टर इस तरह का कोई किरदार पर्दे पर निभाने जा रहे हैं। फिल्म के निर्देशन नितेश तिवारी की कास्टिंग फिल्म 'रामायण' के लिए बहुत ही शानदार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ जहां यश मूवी में 'रावण' बनेंगे, तो वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे को रणबीर कपूर के छोटे भाई का रोल ऑफर हुआ। इसके अलावा रामानंद सागर के सबसे लोकप्रिय शो 'रामायण' में भगवान 'राम' की भूमिका निभा चुके अरुण गोविल और रणबीर कपूर की फिल्म में उनके पिता राजा दशरथ की भूमिका अदा करेंगे। एक बार फिर से रामायण का हिस्सा बनकर वह भले ही कितना भी खुश हों, लेकिन उनकी को-स्टार दीपिका चिखलिया, जिन्होंने माता सीता का किरदार निभाया था, वह इस निर्णय से बेहद दुखी हैं। 

    अरुण गोविल की 'रामायण' में कास्टिंग पर क्या बोलीं दीपिका?

    रामानंद सागर की 'रामायण' में 'श्रीराम' की भूमिका में अरुण गोविल को इतना बड़ा एक्टर बना दिया था कि कई सालों बाद आज भी अभिनेता कहीं जाते हैं, तो लोग उन्हें उसी आदर सत्कार के साथ प्यार देते हैं। ऐसे में अभिनेता के रणबीर कपूर की रामायण में दशरथ का किरदार का निभाना दीपिका चिखलिया को थोड़ा अटपटा लग रहा है।

    यह भी पढ़ें:  Ramayana फिल्म में अरुण गोविल को देखकर क्यों खुश नहीं हैं दीपिका चिखलिया? एक्ट्रेस ने बताई बड़ी वजह

    Photo Credit- Instagram

    जब अरुण गोविल के सेम माइथोलॉजिकल शो में राजा दशरथ के किरदार के रूप में घोषणा हुई थी, तो फैंस थोड़ा सरप्राइज हो गए थे। दीपिका चिखलिया ने कहा, "मैंने उन्हें राम और मुझे सीता के रूप में देखा है। मेरे लिए उन्हें दशरथ के रूप में देखना थोड़ा सा समझ के परे है"।

    किरदार और ऑडियंस के बीच के कनेक्शन तोड़ना मुश्किल

    हालांकि, दीपिका ने ये भी स्वीकार किया कि ये सबकी पर्सनल च्वाइस है, लेकिन कुछ किरदार और ऑडियंस के बीच के कनेक्शन को तोड़ना बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने कहा, "अगर आपने राम का किरदार निभा लिया है, तो आप लोगों के लिए राम ही हैं"। दीपिका ने बताया कि उनके पास नितेश तिवारी की फिल्म की कास्टिंग टीम की तरफ से कोई मैसेज या फोन नहीं आया, लेकिन अगर आता भी, तो भी वह इस ऑफर को कभी भी स्वीकार नहीं करती, क्योंकि वह 'सीता' के बाद 'रामायण' में कोई और किरदार नहीं निभा सकती। 

    Photo Credit- Instagram

    रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर फिल्म 'रामायण' की बात करें तो मूवी का 3 जुलाई को फर्स्ट लुक सामने आया है। नितेश तिवारी की माइथोलॉजिकल फिल्म साल 2026 में दीवाली पर आएगी और इस दीवाली उनकी फिल्म का टीजर रिलीज होगा। 

    यह भी पढ़ें: एक फिल्म में रणबीर की सास का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को मिला है Ramayana में राम की मां का रोल