Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक फिल्म में रणबीर की सास का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को मिला है Ramayana में राम की मां का रोल

    Ramayana रामायण 2026 में रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इसमें Ranbir Kapoor भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म की पहली झलक सामने आई जिसमें VFX का शानदार उपयोग दिखाई दिया है। फिल्म में कौशल्या की भूमिका निभाने वालीं एक्ट्रेस ने बताया है कि रणबीर का सेट पर कैसा बर्ताव है और यह फिल्म क्यों खास है?

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 05 Jul 2025 08:26 AM (IST)
    Hero Image
    रणबीर कपूर की सास बन चुकी हैं रामायण की कौशल्या। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रामायण बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी बन गई है। इसके रिलीज होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और टेलीविजन वर्ल्ड के कई मशहूर चेहरे इस रामायण में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इनमें एक इंदिरा कृष्णा (Indira Krishna) भी हैं जो रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रामायण में माता कौशल्या (Ramayana Kaushalya) की भूमिका निभा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदिरा कृष्णा ने इससे पहले भी रणबीर कपूर के साथ काम किया है। वह संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल में रश्मिका मंदाना की मां और रणबीर की सास की भूमिका निभा चुकी हैं। अब दोबारा रणबीर के साथ काम करने पर इंदिरा ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

    रणबीर से सीखी एक चीज

    इंदिरा कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रणबीर कपूर ने ही एनिमल के बाद कौशल्या की भूमिका के लिए उनका नाम निर्माता-निर्देशकों को सुझाया था। टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में इंदिरा ने कहा था, "मैंने रणबीर कपूर के साथ एनिमल में काम किया था। उसके बाद उन्होंने मुझे रामायण के लिए रिकमेंड किया। वह बहुत ही जमीन से जुड़े रहने वाले इंसान हैं और सेट पर कभी भी किसी तरह का स्टारडम नहीं दिखाते हैं। स्पॉट ब्वॉय से लेकर अपने को-स्टार तक, वह सभी के साथ विनम्रता से पेश आते हैं। मैंने रणबीर से एक बात सीखी है- सम्मान दो, सम्मान लो।"

    यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर की Ramayana में TV की 'सीता' को मिला रोल? बोलीं- 'मैं कभी रामायण में कोई और किरदार...'

    Ranbir Indira

    Ranbir Kapoor with Indira Krishna - Instagram

    घमंडी नहीं हैं रणबीर कपूर

    इंदिरा कृष्णा ने यह भी बताया कि सेट पर एक्टर्स कितने घमंडी होते हैं, लेकिन रणबीर बिल्कुल भी ऐसे नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मैंने कई सालों तक टीवी में काम किया है। मैंने कई अभिनेताओं को सेट पर अपना घमंडी स्वभाव दिखाते देखा है। मैंने बहुत कुछ सहा है। मैंने शो में हीरो और हीरोइनों को देर से आते देखा है जबकि मैं बैठकर उनका इंतजार करती थी। रणबीर कपूर अपने काम का बहुत सम्मान करते हैं। मैंने उनसे सीखा है कि अगर आप अपने काम का सम्मान करते हैं, तो लोग आपका सम्मान करेंगे।"

    यह भी पढ़ें- Ramayana के लेखक श्रीधर राघवन को कहानी का क्रेडिट मिलने पर मचा बवाल, यूजर्स ने वाल्मीकि को किया याद