Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सासू मां शांति से बैठो, खाओ पीओ, ऐश करो...कैकेयी न बनो', राखी सावंत ने दी विक्की की मां को चेतावनी, वीडियो वायरल

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 03:23 PM (IST)

    Bigg Boss 17 विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच अक्सर शो में तू तू-मैं मैं होते देखने को मिली है। विक्की और अंकिता के झगड़े कई बार हाई लेवल के भी हुए। हाल ही में अंकिता की सास ने शो में एंट्री ली थी। उन्होंने घरवालों संग मौज मस्ती करने के साथ ही बहू को खरीखोटी भी सुनाई। अब राखी सावंत ने अंकिता को सास को नसीहत दी है।

    Hero Image
    रंजना जैन और राखी सावंत (फाइल फोटो)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे को उनकी सास रंजना जैन ने फैमिली वीक के दौरान काफी सुनाया था। उन्होंने अंकिता को विक्की को लात मारने वाले इंसीडेंट पर खूब खरी खोटी सुनाई। इसके अलावा भी काफी कुछ कहा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। रश्मि देसाई से लेकर ऐश्वर्या शर्मा तक ने अंकिता के फेवर में बात रखी। अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने रंजना जैन को खरी खोटी सुनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी की विक्की की मां को नसीहत

    अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच शो में कई बार झगड़े होते देखे गए हैं। विक्की ने मां ने अंकिता को उनके बेटे को लात मारने के लिए काफी कुछ कहा था। उन्होंने पूरी तरह से अपने बेटे का पक्ष लिया था। अब राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर उन्हें खूब सुनाया है। उन्होंने विक्की की मां को कैकेयी न बनने और अपने काम से काम रखने की नसीहत दी है।

    ड्रामा क्वीन ने सुनाई खरीखोटी

    राखी ने कहा, ''हेलो दोस्तों, मैं अंकिता की सास से कहना चाहती हूं कि सास भी कभी बहू थी। पति-पत्नी के बीच में क्यों कबाब में हड्डी बन रही हो? एक बार आपके बेटे ने हाथ पकड़ लिया, शादी कर ली तो उनके आपस के झगड़ों में क्यों पड़ रही हो? सासू मां...शांति से बैठो न। खाओ पीओ, ऐश करो।''

    View this post on Instagram

    A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

    'अंकिता वैसे भी ट्रॉफी जीतने वाली है'

    राखी ने कहा, ''अंकिता वैसे भी ट्रॉफी जीतने वाली है। अंकिता ही बिग बॉस जीतने वाली है। हमारी मराठी मुलगी अंकिता ही जीतने वाली है। तब तो खुशी मनाओगी कि हाय मेरी बहू जीत गई, मेरी बहू जीत गई। ऐसे मत करो अंकिता की सास। शांति से बैठो। बेटे-बहू के बीच में मत बोलो। बहू की इज्जत करो। तुम्हारी बेटी की भी इज्जत होगी फिर।''

    'कैकेयी न बनो'

    अंकिता यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा, ''अंकिता मेरी बहन है। आपसे मिली थी घर में। आप मुझे देवी जैसी लगती हैं। अचानक से ऐसे कैसे हो गए? कैकेयी न बनो। घर बसाओ। घर न तोड़ो। विक्की जीजा हमारा अच्छा लड़का है। अच्छा पति है। उसे प्यार से बताओ कि अपनी बीवी की साथ दो। बिग बॉस हाउस है। यहां लफड़े-झगड़े होते रहते हैं। इसमें क्या बड़ी बात है? बहू नहीं आपकी बेटी है अंकिता। उसे प्यार से रखो माताजी।''

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: नाजिला ने मुनव्वर की पोल खोलने की दी धमकी, कहा- अगर ये बातें सामने आईं, वह खुद को बचा नहीं पाएगा