Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: नाजिला ने मुनव्वर की पोल खोलने की दी धमकी, कहा- अगर ये बातें सामने आईं, वह खुद को बचा नहीं पाएगा

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 11:00 AM (IST)

    Bigg Boss 17 सलमान खान का होस्टेड शो बिग बॉस 17 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स में कॉम्पटीशन और बढ़ता जा रहा है। वहीं मुनव्वर फारुकी की आयशा खान को लेकर टेंशन खत्म होने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में मुनव्वर की एक्स नाजिला ने इन दोनों को लेकर खुलासा किया है।

    Hero Image
    नाजिला सिताशी, मुनव्वर फारुकी, आयशा खान (फाइल फोटो)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस 17' में रहना मुनव्वर फारुकी के लिए दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। आयशा खान की एंट्री के बाद से उन्हें लेकर कई और नए खुलासे किए गए हैं। इस लड़ाई में कई बार मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी का नाम भी सामने आया है। अब नाजिला ने वीडियो शेयर कर मुनव्वर और आयशा को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने मुनव्वर की बातों को फर्जी बताया है। साथ ही आयशा पर भी धोखा देने का आरोप लगाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मामला मेरे हाथ से बाहर है'

    बिग बॉस में मुनव्वर को लेकर ऐसे-ऐसे खुलासे किए गए हैं, जिसे सुन उनके फैंस तक हैरान रह गए। बीते एपिसोड में मुनव्वर ने कहा था कि वो इसलिए ब्रेकअप नहीं कर पा रहे क्योंकि उन्हें डर है कि पब्लिक में कुछ बाहर न आ जाए। नाजिला ने मुनव्वर की बातों को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा, ''जो कुछ भी हो रहा है, उससे मैं सहमत नहीं हूं। लेकिन मामला मेरे हाथ से बाहर है। हां, मैंने अपनी पर्सनल बातें किसी से शेयर की हैं। मैंने इमोशनल होकर उन बातों को शेयर किया था, बिना ये जाने कि कुछ ही महीनों में ये नेशनल टेलीविजन पर आ जाएगा।''

    'गड़बड़ी में घसीटा जा रहा मेरा नाम'

    उन्होंने कहा, 'मैंने सभी तरह के इंटरव्यू से इनकार किया है। शो में जाने से इनकार किया है। इसके पीछे का कारण सिर्फ यही है कि मैंने अपनी और किसी की निजी जिंदगी को टीआरपी के लिए इस्तेमाल होने से बचाने की कोशिश की है। ये वाकई गलत है। मेरा नाम गड़बड़ी में घसीटा जा रहा है, जिसके लिए मैंने साइनअप नहीं किया। दूसरी बात कि मैं वास्तव में उन चीजों की सराहना नहीं करती, जो मेरे खिलाफ कही गईं। इसका कोई मतलब नहीं कि वो व्यक्ति ये दावा कैसे कर सकता है कि वो 10 साल छोटी लड़की से डरता है। खासकर तब जब उन्हें इस बात पर रोते हुए देखा गया कि वो मुझे खोने जा रहे हैं।'

    नाजिला यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने ये भी कहा कि मुनव्वर ने उनके साथ चीजों को सुधारने की बात कही है। मगर अगले हफ्ते वह खुद का बचाव करने के लिए आसानी से कहानी पलट देता है। नाजिला ने कहा कि उन्हें बुरे इंसान की तरह पेश किया गया। ऐसा करना ये दिखाता है कि वह कितना डरे हुए हैं कि कहीं मैं कुछ चीजों को पब्लिक न कर दूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nazila Sitaishi (@nazilx)

    उन्होंने कहा, ''मुझे यकीन है कि आप सभी रिलेशनशिप में रहे हैं और जैसा कि आप जानते हैं कि रिश्तों में झगड़े होते हैं। मैं भी उसके खिलाफ बहुत सी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हूं, लेकिन नहीं करूंगी। लेकिन उसने सब कुछ मुझपर डालले से पहले एक बार भी संकोच नहीं किया। खासकर जब चीजें बिलकुल भी सच नहीं है। अगर मैं खुद का बचाव करना शुरू कर दूं, तो 10 चीजें सामने आ जाएंगी और उसके बाद वो खुद का बचाव नहीं कर पाएगा। मैं इस पर जोर नहीं देना चाहती। मुझे अपने फायदे के लिए किसी और का नुकसान नहीं करना है। लेकिन दोनों तरफ से धोखा दिया जाना कठिन है।'' 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: फिनाले से पहले पलटा गेम, टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट्स ने मारी बाजी, ट्रॉफी जीतने की है पूरी दावेदारी?