CID से ज्यादा पॉपुलर था 90 के दशक का ये जासूसी टीवी शो, बंदर के साथ मिलकर डिटेक्टिव ने 1 साल तक किया राज
90 के दशक में एक जासूसी शो आया था जिसमें दो लोग मिलकर रहस्य सुलझाते थे। यह शो अपनी मौलिकता और रोमांचक कहानियों के कारण बच्चों और बड़ों दोनों के बीच बेहद पसंद किया गया। इस शो के आगे सीआईडी की पॉपुलैरिटी भी फीकी पड़ जाएगी। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज जब भी हम कोई डिटेक्टिव टीवी शो के बारे में बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में सीआईडी (CID) का नाम आता है। इस शो ने करीब दो दशक तक दर्शकों का दिल जीता है और अभी भी जीत रहा है, लेकिन सीआईडी से पहले भी एक डिटेक्टिव बेस्ड टीवी शो आया था जो सीआईडी से भी ज्यादा पॉपुलर हुआ था।
90 का दशक भारतीय टेलीविजन के लिए एक सुनहरा दौर था, जब कई ऐसे टीवी शोज टेलीकास्ट हुए जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इन्हीं में से एक था जासूसी शो राजा और रैंचो जिसने अपनी अनोखी कहानी और रोमांचक किरदारों के दम पर खूब लोकप्रियता हासिल की। भले ही आज लोग जासूसी शो में सिर्फ सीआईडी से ही रूबरू हैं लेकिन 90 के दशक में राजा और रैंचो की धूम कुछ और ही थी।
क्या था शो का प्लॉट?
राजा और रैंचो एक ऐसे जासूस राजा (मोहन गोखले) और उसके वफादार व बुद्धिमान रैंचो (बंदर) की कहानी थी। रैंचो सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं था, बल्कि वह राजा का सबसे बड़ा सपोर्टर था जो अपनी समझदारी से कई उलझी हुई गुत्थियों को सुलझाने में मदद करता था। राजा का किरदार जहां अपने ह्यूमर से दर्शकों को लुभाता था, वहीं रैंचो की हरकतें और उसकी वफादारी लोगों को खूब पसंद आती थी। यह शो बच्चों के बीच खासकर लोकप्रिय था, क्योंकि उन्हें रैंचो का किरदार बेहद आकर्षक लगता था।
यह भी पढ़ें- 99 एपिसोड तक Doordarshan पर इस शो ने दिया था कॉमेडी का हैवी डोज, एक 'पड़ोसन' पर दिल हार बैठे थे तीन भाई!
Photo Credit- X
सीआईडी से पहले हुआ था पॉपुलर
राजा और रैंचो सिर्फ एक साल (1997-98) तक ही टेलीकास्ट हुआ जो सीआईडी के लंबे चलने वाले सफर के मुकाबले काफी कम था लेकिन अपने छोटे से कार्यकाल में भी इस शो ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। आज भी कई लोग 90 के दशक के इस शानदार जासूसी शो को याद करते हैं और इसे सीआईडी से भी ज्यादा पसंद करते थे।
Photo Credit - X
कहां देख सकते हैं राजा और रैंचो?
एक साल तक टेलीकास्ट होने वाले राजा और रैंचो में कुल 178 एपिसोड आए थे। यह सीरीज इतनी पसंद की गई कि आईएमडीबी की तरफ से भी इसे 7 रेटिंग दी गई। यह दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ था। आप इसे आज भी देख सकते हैं। यह यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।