Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Vaidya Birthday: दिशा परमार ने खास अंदाज में राहुल को किया बर्थडे विश, बेटी को लेकर सिंगर ने कही ये बात

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 04:45 PM (IST)

    Happy Birthday Rahul Vaidya बिग बॉस फेम राहुल वैद्य आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। यह जन्मदिन उनके लिए बेहद खास है क्योंकि आज दिशा परमार और उनकी बेटी को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। ऐसे में सिंगर अपना बर्थडे अपनी बेटी और पत्नी के साथ सेलिब्रेट करने वाले हैं। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Happy Birthday Rahul Vaidya (Photo Credit: Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rahul Vaidya Birthday: सिंगर और 'बिग बॉस' फेम राहुल वैद्य आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह बर्थडे उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि हाल ही में वह बेटी के पिता बने हैं। इस समय राहुल और उनकी पत्नी दिशा परमार माता-पिता के इस नई चैप्टर को एंजॉय कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही राहुल अपनी पत्नी और बेटी को अस्पताल से घर ले जाते हुए भी दिखाई दिए। यहां उन्होंने मीडिया से बात भी की। बता दें कि राहुल के बर्थडे पर उनकी पत्नी दिशा ने उन्हें बेहद खास पोस्ट के साथ विश किया है।

    यह भी पढ़ें: Rahul Vaidya: राहुल वैद्य की पूरी हुई इच्छा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बेटी को लेकर पुराना वीडियो

    बेटी को हाथ में लिए राहुल के चेहरे पर दिखी खुशी

    तीन दिन पहले ही राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया है। हाल ही में, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल अपनी बेटी को हाथ में लिए और दिशा परमार के साथ हॉस्पिटल के बाहर दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी के साथ बात करके अपनी इस खुशी को जाहिर भी किया।

    राहुल ने कहा 'गणेश चतुर्थी पर देवी लक्ष्मी हमारे घर आई हैं। आज मेरा जन्मदिन भी है और मेरे जन्मदिन पर मेरी बेटी और पत्नी घर आ रही हैं। पूरी दुनिया में इससे बेहतर जन्मदिन का गिफ्ट नहीं हो सकता। इसलिए धन्यवाद भगवान, धन्यवाद दिशा और आप सभी का भी धन्यवाद। प्लीज हमारी बेटी को आशीर्वाद दें।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    दिशा ने खास अंदाज में दी पति को बधाई

    आज राहुल वैद्य के जन्मदिन पर उनकी पत्नी दिशा परमार ने उन्हें बेहद खास तरीके से बर्थडे विश किया है। दिशा ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल अपनी बेटी को गोद में लिए उसे खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करने के साथ ही दिशा ने लिखा 'हैप्पी बर्थडे बिग बेबी, मम्मा एंड छोटू बेबी आपसे बहुत प्यार करते हैं।

    निया शर्मा ने भी दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

    'इश्क में मरजावां' अभिनेत्री निया शर्मा ने राहुल वैद्य को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के साथ राहुल वैद्य की एक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा 'शहर में आए नए पिता को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई परी आपको भरपूर आशीर्वाद दे'।

    यह भी पढ़ें: 'मॉम टू बी' Disha Parmar ने बेबी बंप पर बना स्पेशल टैटू किया फ्लॉन्ट, फैंस ने कहा- 'पक्का लड़की होगी'