Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Vaidya: राहुल वैद्य की पूरी हुई इच्छा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बेटी को लेकर पुराना वीडियो

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 09:42 PM (IST)

    Disha Parmar And Rahul Vaidya टीवी के फेमस कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार ने बीते दिन ही अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है। माता-पिता बनने के बाद दोनों बेहद खुश हैं। सिंगर राहुल वैद्य ने हाल ही में अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने पहले बच्चे के रूप में लड़की की इच्छा व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Disha Parmar And Rahul Vaidya (Photo Credit: Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Disha Parmar And Rahul Vaidya: 'बिग बॉस' फेम राहुल वैद्य और दिशा परमार ने बीते दिन यानी 20 सितंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। दोनों के लिए यह किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। बेबी गर्ल के जन्म की जानकारी सिंगर राहुल वैद्य ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके दी। इसके बाद फैंस और कपल के दोस्तों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल वैद्य 'बिग बॉस 14' के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक थे। हाल ही में, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 14' का एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वह उन्होंने अपने पहले बच्चे के लिए बेटी पैदा होने की इच्छा के बारे में बताया था। उन्हें यह कहते हुए देखा गया, 'मैं पहला बच्चा चाहता हूं, लड़की। पहला बच्चा मेरी लड़की ही चाहिए मुझे'।

    यह भी पढ़ें: 'मॉम टू बी' Disha Parmar ने बेबी बंप पर बना स्पेशल टैटू किया फ्लॉन्ट, फैंस ने कहा- 'पक्का लड़की होगी'

    राहुल वैद्य ने व्यक्त की थी इच्छा

    रियलिटी टेलीविजन पर अपनी सुरीली आवाज और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह 'बिग बॉस 14' के घर में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान राहुल किचन एरिया के पास बैठ कर अपने पहले बच्चे को लेकर अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

    उनकी बेटी के आने के तुरंत बाद इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल को कहते हुए सुना जा सकता है कि 'मैं अपना पहला बच्चा बेटी चाहता हूं। नहीं पहला बच्चा मेरे को लड़की ही चाहिए'। उन्हें क्या पता था कि उनकी यह इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है। इस समय राहुल वैद्य खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'मैंने इसे व्यक्त किया था'।

    राहुल वैद्य और दिशा परमार की लव स्टोरी काफी रोमांटिक रही है। इनकी लव स्टोरी तब लोगों के सामने आई, जब सिंगर 'बिग बॉस 14' के घर के अंदर थे। राहुल ने दिशा के बर्थडे पर उन्हें नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया था। अब माता-पिता बनने के बाद उनकी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू हो गया है।

    यह भी पढ़ें: Disha Parmar-Rahul Vaidya: दिशा परमार के बेबी बंप पर राहुल ने किया किस, वीडियो देख शर्म से लाल हुए यूजर्स