Rahul Vaidya ने वाइफ Disha Parmar की डिलिवरी डेट का किया खुलासा, कहा, ये गणेश चतुर्थी है स्पेशल
Disha Parmar Delivery Date दिशा परमार (Disha Parmar) का हाल ही में बेबी शॉवर हुआ था जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि अब अदाकारा जल्द बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हालांकि इस बीच सिंगर राहुल ने दिशा परमार की डिलीवरी डेट का खुलासा किया है। उनका बच्चा 19 से 25 सितंबर के बीच कभी भी आ सकता है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Disha Parmar Delivery Date: इस साल कई टीवी एक्ट्रेसेज मां बनी हैं। तो वहीं कुछ बनने वाली हैं। इस लिस्ट में इन दिनों दिशा परमार (Disha Parmar) का नाम सामने आ रहा है। हाल ही में दिशा का बेबी शॉवर हुआ था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि अब अदाकारा जल्द बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हालांकि इस बीच सिंगर राहुल ने दिशा परमार की डिलीवरी डेट का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें- Disha Rahul Love Story: एक कमेंट से शुरू हुई थी दिशा-राहुल की मोहब्बत, दिल छू लेगी कपल की क्यूट लव स्टोरी
इस दिन बच्चे को जन्म देगी दिशा परमार
सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) अपने बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब ये कपल कभी भी माता-पिता बन सकता है। इसी साल मई में प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा किया था। अब सिंगर ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में वाइफ की डिलीवरी डेट का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उनका बच्चा 19 से 25 सितंबर के बीच कभी भी आ सकता है।
कपल के लिए गणेश चतुर्थी होगा खास
इस दौरान सिंगर ने ये भी बताया है कि इस बार उनका गणेश चतुर्थी का त्योहार खास होगा क्योंकि, हर साल की तरह इस बार भी बप्पा को घर लेकर आते हैं और अब उनका बेबी भी इसी वक्त आने वाला है। उन्होंने कहा मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक हो जाए।'
इस कपल की लव स्टोरी
दिशा और राहुल की लव स्टोरी की बात करे तो इनकी शुरुआत एक सोशल मीडिया कमेंट से हुई थी। दिशा, राहुल का एक म्यूजिक वीडियो देखकर इंप्रेस हो गई थीं। दिशा परमार का ये कमेंट देख राहुल को अच्छा लगा था।
पहले म्यूजिक एल्बम की शूटिंग के बाद से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी। राहुल ने साल 2020 में 'बिग बॉस 14' के शो के दौरान उन्हें प्रपोज किया था। बस फिर क्या था दिशा ने हां कह दिया था और साल 2021 में दोनों की शादी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।