'राधाकृष्ण' फेम Kanan Malhotra ने शादी के 9 साल बाद पत्नी को दिया तलाक, बोले- 'मैं महीनों तक डिप्रेशन में रहा'
Kanan Malhotra Aakanksha Dhingra Divorce छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता कानन मल्होत्रा ने अपनी वाइफ आकांक्षा ढींगरा को तलाक दे दिया है। साल 2014 में उनकी शादी हुई थी। इसी साल उन्होंने तलाक लेकर लीगली अपने रास्ते हमेशा के लिए अलग कर लिये। कपल पिछले पांच साल से अलग - अलग रह रहा था। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kanan Malhotra Aakanksha Dhingra Divorce: सेलिब्रिटीज की शादी और तलाक की खबरें आए दिन मीडिया हेडलाइंस में छाई रहती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस कुशा कपिला ने अपने पति जोरावर अहलूवालिया से अलग होने का एलान किया था। अब फेमस टेलीविजन एक्टर कानन मल्होत्रा (Kanan Malhotra) के तलाक की खबरें सामने आई हैं।
कानन मल्होत्रा का हुआ तलाक
छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता कानन मल्होत्रा कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'रब से सोहना इश्क' और 'राधाकृष्ण' (RadhaKrishn) जैसे सीरियल्स में काम किया है। हाल ही में, एक्टर अपनी तलाक की खबरों के चलते लाइमलाइट में आ गये हैं। उन्होंने इसी साल मई में अपनी पत्नी आकांक्षा ढींगरा (Aakanksha Dhingra) से तलाक लिया।
कानन मल्होत्रा की पत्नी से क्यों हुआ तलाक?
कानन ने खुद अपने तलाक की खबरों को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उनके और उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा ढींगरा के बीच रिश्ता नहीं चल सका। ईटाइम्स संग बातचीत में कानन ने कहा-
"हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। कुछ प्रॉब्लम्स थीं। भले कोई लड़ाई नहीं थी, लेकिन हम एक पेज पर नहीं थे। जो रिश्ता नहीं चल पा रहा था, उसे आगे बढ़ाने की बजाय हमने अलग होने और आगे बढ़ने का फैसला किया। तलाक तो अभी तीन-चार महीने पहले हुआ है।"
क्यों तलाक पर चुप रहे कानन मल्होत्रा?
कानन मल्होत्रा ने बताया कि क्यों उन्होंने अपने तलाक के बारे में पहले नहीं बताया था। बकौल एक्टर,
"मैं इन चीजों से बहुत परेशान था। कोई शादी इसलिए नहीं करता, क्योंकि वह तलाक चाहते हैं। शादी एक पर्सनल चीज है और कोई भी अलग होना नहीं चाहता। मैं बहुत परेशान था और कुछ महीनों तक डिप्रेशन में रहा। हमने पॉजिटिव नोट पर इसे खत्म किया। हम एक-दूसरे से बात करते हैं। हम कोई दुश्मन नहीं हैं।"
कानन ने ये खुलासा नहीं किया कि आखिर उनके और उनकी पत्नी आकांक्षा के बीच ऐसी क्या समस्या थी, जिसकी वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला किया।
कानन मल्होत्रा की हुई थी अरेंज मैरिज
कानन की एक्स वाइफ आकांक्षा ढींगरा दिल्ली बेस्ड इंटीरियर डिजाइनर हैं। साल 2014 में कानन और आकांक्षा की अरेंज मैरिज हुई थी। हालांकि, चार साल बाद दोनों अलग हो गये थे। पिछले पांच साल से कानन और उनकी पत्नी आकांक्षा अलग-अलग रह रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।