Kusha Kapila: पति जोरावर से अलग होने के बाद टूट गई हैं कुशा कपिला! छलका दर्द, बोलीं- 'मैं छोटा महसूस कर रही'
Kusha Kapila On Her Separation प्लान ए प्लान बी मूवी में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने जोरावर अहलूवालिया से अलग होने की घोषणा की थी। अब कुशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि पति जोरावर से अलग होने के बाद वह किस दर्द से गुजर रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kusha Kapila On Her Separation: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने पिछले महीने पति जोरावर अहलूवालिया से अलग होने का एलान किया था, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग भी सहनी पड़ी थी। अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि पति से अलग होने के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है।
कुशा कपिला एक फेमस सोशल मीडिया क्रिएटर हैं, जिन्हें उनके कॉमेडी वीडियोज के लिए जाना जाता है। कुछ समय पहले कुशा ने अपने पति से अलग होने का एलान करके सभी को हैरान कर दिया था। अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह इन दिनों बहुत दर्द में हैं।
पति से अलग होने के बाद दुखी हुईं कुशा कपिला
कुशा कपिला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर पति से अलग होने के बाद का दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा-
"जो भी दुख या इसका वर्जन जो अभी मैं महसूस कर रही हूं वो अजीब है। मुझे भारीपन महसूस हो रहा है। मुझे लगता है कि चेस्ट डेज में ऐसा ही महसूस होता है। मैं छोटा महसूस कर रही हूं। पैर की सबसे छोटी उंगली में जैसा दर्द होता है, वैसा दर्द महसूस कर रही हूं। ऐसा लग रहा है कि एक माइक्रोस्कोप स्लाइड पर एक बड़ा धमाका हो गया।"
पति से अलग होने के बाद बदली कुशा की जिंदगी
कुशा कपिला ने आगे बताया कि अब उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आये हैं। बकौल कुशा,
"क्या हम एक्सक्लूसिव हैं? क्या ऐसा हमेशा रहेगा? क्या हम एक-दूसरे को पसंद करने लगेंगे या जब तक हमारा रेंट एग्रीमेंट खत्म नहीं हो जाता है, तब तक हम अच्छे रूममेट्स की तरह साथ रहेंगे। मैं वास्तव में मानती हूं कि इसने मेरे देखने, खाने, बात करने, रहने के तरीके को बिल्कुल बदल दिया है। ऐसा लग रहा है कि मैं पहले जैसी नहीं रही।"
कुशा ने बताया कि उन्हें परिचित होने, अपने पसंदीदा गानों को पकड़े रहने और कुछ भी नया करने से बचने में आराम मिलता है, जो उनके लिए डरावना है। सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज और उनके फैंस कुशा के लिए फिक्रमंद हैं। वे उन्हें कमेंट कर हिम्मत दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।