Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 TV Premiere: थिएटर्स और OTT के बाद अब टीवी पर होगा पुष्पा का राज, कब और कहां होगी टेलीकास्ट?

    Pushpa 2 On TV बीते साल अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा पार्ट 2 ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक पुष्पा द रूल का जलवा कायम रहा। अब रिलीज के करीब 6 महीने बाद ये एक्शन थ्रिलर टीवी चैनल पर टेलीकास्ट होने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कि इसका प्रीमियर कब और कहां होगा।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 20 May 2025 07:39 PM (IST)
    Hero Image
    टीवी पर टेलीकास्ट होगी पुष्पा 2 (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 5 दिसंबर 2024 को साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करके इस फिल्म ने इतिहास रचा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थिएटर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पुष्पा द रूल ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अब रिलीज के करीब 6 महीने के बाद पुष्पा पार्ट 2 टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस मूवी के टीवी प्रीमियर की ताजा जानकारी मेकर्स की तरफ से साझा की गई है। आइए जानते हैं कि छोटे पर्दे पर पुष्पा 2 कब आ रही है। 

    टीवी पर कब आएगी पुष्पा 2

    निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बनने वाली पुष्पा 2 बीते साल की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी थी। इस मूवी को लेकर फैंस में एक अलग तरीके का क्रेज देखने को मिला था। थिएटर्स में महीनों तक इसके हाउसफुल देखने को मिले, जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी पुष्पा का सीक्वल मोस्ट वॉच के आधार पर चर्चा में रहा। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 से एकदम हटके होगा Atlee की फिल्म में Allu Arjun का लुक, पीरियड ड्रामा को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    अब छोटे पर्दे पर पहली बार अल्लू अर्जुन की पुष्पा द रूल दस्तक देने वाली है। इसकी जानकारी मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी के जरिए दी है। 31 मई शनिवार को शाम 7:30 बजे इस फिल्म को जी सिनेमा टीवी चैनल पर प्रीमियर किया जाएगा। ऐसे में अगर आपने अभी तक पुष्पा 2 को नहीं देखा है तो अब आप घर बैठे इसका आनंद ले सकते हैं। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    अगर आपको एक्शन थ्रिलर फिल्में देखना पसंद हैं तो यकीनन तौर पर आपको पुष्पा पार्ट 2 भी बेहद पसंद आएगी। फिल्म की रोमांचक कहानी और अल्लू अर्जुन का स्वैग का दिल आसानी से जीत लेगा। बता दें कि अल्लू अर्जुन के अलावा एक्टर फहाद फासिल ने भी पुलिस ऑफिसर भैरों सिंह शेखावत की अहम भूमिका अदा की है।

    पुष्पा 2 की कमाई का रिकॉर्ड

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 ने अपनी धाक जमाई रखी। इस मूवी ने भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड भी कायम किया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 ने 830 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया। जबकि वर्ल्डवाइड अल्लू अर्जुन की ये मूवी 1871 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ इनकम करने में सफल रही। 

    ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection: छावा ने तोड़ा Pushpa 2 का बड़ा रिकॉर्ड, Jaat को छूने भी नहीं दे रही सिंहासन