Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान-SRK की फिल्मों का जितना होता है बजट, उतना तो Allu Arjun ले गए फीस, जानकर रह जाएंगे दंग?

    अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के बाद लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई ने सबको हैरान कर दिया था। अब एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। वो अब डायरेक्टर एटली के साथ नए प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं जिसके लिए करोड़ों की डील साइन हो गई है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 23 Mar 2025 04:16 PM (IST)
    Hero Image
    फीस के मामले में अल्लू अर्जुन सबसे आगे (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ की फिल्मों से लेकर साउथ के कलाकार इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए भी एक खुशखबरी सामने आ रही है। अभिनेता अपने करियर की अगली फिल्म साइन कर ली है। आपको जानकार खुशी होगा कि अभिनेता एक बार फिर से एटली कुमार के साथ काम करने वाले हैं। साथ ही अब वो पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फीस के मामले में सबसे टॉप क्लास एक्टर बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्लू अर्जुन ने वसूली तगड़ी फीस

    अल्लू अर्जुन और एटली ने एक नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है। खास बात है कि मूवी में दर्शकों जबरदस्त वीएफएक्स देखने को मिलने वाले हैं जिसे मेगा बजट में तैयार किया जाने वाला है। हैरान करने वाली है कि अभी तक मूवी का टाइटल और अन्य जानकारी के बिना ही इसने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सुपरस्टार इस फिल्म के लिए जितनी रकम ले रहे हैं उसके बारे में जानकार आपको झटका लग सकता है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Sikandar Collection: सिकंदर के निशाने पर होंगी 7 फिल्में, ओपनिंग डे पर कर सकती है काम तमाम?

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म के मुनाफे में भी हिस्सेदारी

    सेलिब्रिटी फैन पेज की एक पोस्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने ‘A6’ प्रोजेक्ट के लिए 100 या 150 नहीं बल्कि 175 करोड़ रुपये फीस फिक्स की है। ये फीस उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का सबसे महंगा अभिनेता बना देती है। वो इंडिया के सबसे महंगी फीस लेने वाले कलाकारों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं।  रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अल्लू अर्जुन ने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए कथित तौर पर प्रोडक्शन हाउस के साथ फिल्म के मुनाफे में 15% हिस्सेदारी की भी डील साइन की है। बता दें कि एटली की फिल्म ‘A6’ में राजनीति और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिल सकता है।

    Photo Credit- X

    सलमान खान का नाम भी आया था सामने

    कुछ महीनों पहले एटली को लेकर ये भी खबर सामने आई थी कि वो जल्दी ही सिकंदर फेम सलमान खान के साथ एक फिल्म पर काम करने वाले हैं। एटली एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसे बतौर ऑडियंस देखकर आप चौंक जाएंगे। मगर इस पर अभी ज्यादा अपडेट सामने नहीं आई है। अब एटली का नाम फिर से अल्लू अर्जुन के साथ जुड़ गया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी हाई कर दिया है। अब देखना है कि डायरेक्टर सिल्वर स्क्रीन पर क्या नया लेकर आते हैं।

    ये भी पढ़ें- बिना मेकअप के फिल्में करती हैं Ranbir Kapoor की ये हीरोइन, सादगी भरे लुक के आगे ग्लैमरस एक्ट्रेसेज भी हैं फेल