Chhaava Box Office Collection: छावा ने तोड़ा Pushpa 2 का बड़ा रिकॉर्ड, Jaat को छूने भी नहीं दे रही सिंहासन
बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त कछुए और खरगोश की दौड़ चल रही है। जाट और केसरी चैप्टर 2 जहां फुल स्पीड में दौड़कर भी 100 करोड़ तक नहीं पहुंच पाई वहीं दूसरी तरफ दो महीने बाद भी विक्की कौशल की मूवी छावा को बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से हिलाना मुश्किल हो रहा है। सिनेमाघरों को अलविदा कहने से पहले छावा ने पुष्पा 2 का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सब्र का फल कितना मीठा होता है, ये अभिनेता विक्की कौशल को बहुत ही अच्छे से पता है। मसान से लेकर कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाकर विक्की को उनके अभिनय कौशल के लिए तो सराहना मिली, लेकिन वह बैड न्यूज से पहले कमर्शियल सिनेमा के बड़े सितारे बनने के लिए संघर्ष करते रहे। हालांकि, उनकी सोई किस्मत जागी इस साल फरवरी में रिलीज हुई ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' से, जिसने उन्हें सिर्फ बॉक्स ऑफिस का किंग ही नहीं बनाया, बल्कि इस साल का सबसे कमाऊ एक्टर भी बना दिया।
आम तौर पर फिल्में अगर 40 दिन भी सिनेमाघरों में टिक जाए, तो बड़ी बात होती है, लेकिन विक्की कौशल की छावा तो थिएटर छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही है। 69 दिनों तक खुद को सिनेमाघरों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी मजबूती से टिकाए रखने वाली छावा ने आखिरकार पुष्पा 2 का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ ही दिया है।
69 दिनों में छावा ने बॉक्स ऑफिस पर की कितनी कमाई
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को छावा ने किस मामले में पीछे छोड़ा है, ये हम आपको जरूर बताएंगे, लेकिन उससे पहले फिल्म के 69 दिनों के इंडिया और वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर डाल लेते हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक छावा ने रिलीज के 69वें दिन यानी कि बुधवार को सिंगल डे में 6 लाख तक की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 68: Jaat और केसरी 2 के लिए 'घातक' बना 'छावा', बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुक रही कमाई
Photo Credit- Instagram
इस फिल्म का हिंदी भाषा में टोटल कलेक्शन 601 करोड़ तक पहुंचा है। दिनेश विजन ने फिल्म के क्रेज को देखते हुए इस मूवी को साउथ ऑडियंस के लिए भी रिलीज किया था, जहां ये फिल्म 15 दिन चली और मूवी ने 15.87 करोड़ तक का कलेक्शन किया।
पुष्पा 2 को किस मामले में छावा ने चटाई धूल
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को कमाई के मामले में भले ही पीछे नहीं छोड़ पाई हो, लेकिन सिनेमाघरों में टिके रहने में इस फिल्म ने पैन इंडिया रिलीज फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म 56 दिनों तक थिएटर में लगी थी, जबकि विक्की कौशल की फिल्म छावा 69 दिनों बाद भी सिनेमाघरों में लगी हुई है, बल्कि कमाई कर रही है।
\
Photo Credit- Instagram
सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 के सामने भी ये मूवी हर दिन लाख रुपए कमाते हुए कछुए की रफ्तार से चल रही है। जहां जाट और केसरी 2 का कलेक्शन बढ़ रहा है, वहीं धीमे-धीमे लाख कमाकर भी छावा की कमाई में बढ़ोतरी हो रही है। छावा ने इंडिया में नेट कलेक्शन 602 करोड़ के आसपास किया है, जबकि वर्ल्डवाइड 807.78 करोड़ कमा लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।