Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Box Office Day 68: Jaat और केसरी 2 के लिए 'घातक' बना 'छावा', बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुक रही कमाई

    जाट और केसरी 2 दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही हैं लेकिन इसके बावजूद दोनों ही फिल्में अभी भी कहीं न कहीं खतरे में हैं। इसकी वजह है सिनेमाघरों में लगी विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा। रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 68वें दिन भी नहीं रुकी और धड़ल्ले से इतनी कमाई कर ली।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 23 Apr 2025 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-68/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल इस वक्त अपने करियर के शिखर पर बैठे हुए हैं। छावा की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार कर दिया है। 14 फरवरी को आई ये फिल्म अब भी कई जगहों पर सिनेमाघरों में लगी हुई है। खास बात ये है कि छावा सिर्फ थिएटर में लगी ही नहीं हुई है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कमा भी रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानी कि अब भी दर्शकों के पास ये ऑप्शन उपलब्ध है कि अगर उन्हें 'केसरी 2' या 'जाट' नहीं देखनी है, तो वह अपने पास के थिएटर में जाकर छावा का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, छावा का बॉक्स ऑफिस पर 68 दिनों बाद भी टिके रहना कहीं न कहीं सनी देओल की फिल्म 'जाट' और अक्षय कुमार की 'केसरी 2' के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। देरी किस बात की है, फटाफट से नजर डालते हैं कि बीते बुधवार को छावा ने बॉक्स ऑफिस टोटल कितने करोड़ का कलेक्शन किया है। 

    68वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाया छावा 

    'छावा' 2025 के पहले क्वाटर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो इस फिल्म ने धमाल मचाया ही, लेकिन इसी के साथ मूवी का सिक्का विदेशों में भी खूब चला। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ये ऐतिहासिक फिल्म बॉक्स ऑफिस सिंहासन से अभी भी उतरने का नाम नहीं ले रही है। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office 66: 'केसरी' और 'जाट' मिलकर भी नहीं रोक पाए छावा का आतंक, 66वें दिन की कमाई करेगी हैरान

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने बुधवार को 68वें दिन सिंगल डे में हिंदी भाषा में टोटल 5 लाख तक की कमाई की है। तेलुगु में तो फिल्म का खाता पहले ही बंद हो चुका है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 68 दिनों में 602.39 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। 

    chhaava box office day 68

    Photo Credit- Instagram

    दुनियाभर में छावा की कमाई क्रॉस करना सबके लिए मुश्किल

    हिंदी भाषा में भी इस फिल्म ने दो दिन पहले ही 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। तेलुगु में तो फिल्म ने टोटल 15 करोड़ के आसपास कमाई की है। इंडिया में 2025 में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाली इस मूवी को वर्ल्डवाइड पकड़ना तो बिल्कुल ही नामुमकिन है। 

    chhaava box office day 68

    Photo Credit- Instagram

    दुनियाभर में छावा ने टोटल  807.71 करोड़ की कमाई की है। इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना न तो 'जाट' (Jaat Movie) के लिए पॉसिबल है और न ही केसरी चैप्टर के बस में है। एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम करने वाली छावा ओवरसीज मार्केट में टोटल 91 करोड़ की कमाई कर चुकी है। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 62: बुधवार को भी तहलका मचाने से बाज नहीं आया छावा, अब Kesari 2 का भी होगा शिकार?